महिला को गाली देकर जेल सलाखों के पीछे कैद होने वाला श्रीकांत त्यागी रिहा हो गया हैं। श्रीकांत त्यागी आज प्रयागराज हाईकोर्ट से के आदेश के बाद छोड़ दिया गया हैं। पत्रकारों को मुखातिब होते हुए श्रीकांत ने अपने समाज का आभार जताते हुए कहा उनका समाज ने बहुत साथ दिया हैं। पत्रकारों ने त्यागी को बताया वह जेल से सीधे अपने घर ओमेक्स सोसाइटी जा रहे हैं।
प्रयागराज हाईकोर्ट ने दी जमानत
प्रयागराज हाईकोर्ट ने दी जमानत
श्रीकांत की गाजियाबाद अदालत में जमानत याचिका को खाारिज कर दिया था, जिसके परिपेक्ष में श्रीकांत त्यागी ने जेल छुटने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसको अदालत ने स्वीकार कर ली , त्यागी के खिलाफ सरकार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
आपको बता दे की श्रीकांत त्यागी को यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट तहत गिरफ्तार किया था, दरअसल महिला के साथ श्रीकांत त्यागी अभद्रता के साथ गाली -गलौच की थी। जिसकी वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।