उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के करीबी जफर अहमद के घर पर मिले भयानक हथियार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के करीबी जफर अहमद के घर पर मिले भयानक हथियार

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद ही योगी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है।

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद ही योगी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसलिए अब योगी सरकार का बुल्डोजर अतीक अहमद के करीबी जफर अहदम के घर पहुंच चुका है। प्रशासन के मुताबिक ये घर अवैध इसे बनाते समय नक्शा पास नहीं करवाया गया था। इसलिए इसे गिराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस घर को गिराते समय कुछ एसी चीजें बरामद हुई है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल  जफर के  घर से पुलिस को एक राइफल, तलवार और अतीक के पूरे परिवार की फोटो मिली है।  एक फोटो में अतीक ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेताओं के साथ दिख रहा है।  बता दें कि इस समय जफर के घर पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है। जहां इस समय भारी पुलिस फोर्स तैनात है। किसी को भी घर के आसपास आने की इजाजत नहीं है।
जफर अहमद के घर पर योगी का एक्शन1677665287 bull
बताया जा रहा कि जफर अहमद के घर पर उमेश पाल के हत्यारे छिपे थे। यही पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इन हत्यारों से मुलाकात की थी।  बता दें जफर अहमद बांदा का रहने वाला है।  इसके ऊपर छह मुकदमे दर्ज है। कुछ मुकदमों में जफर अतीक के साथ नामजद भी है। जानकार बताते है कि जफर का प्रॉपर्टी का काम है। फिलहाल वो फरार है। कुछ साल पहले जब अतीक के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। तब अतीक के घर वाले जफर अहमद के इसी चकिया के घर में आकर रहे थे।  बताया जा रहा है कि हत्याकांड के बाद शूटर जफर अमहद के इसी घर में आकर रुके थे।
अतीक अहमद पर सदन में योगी का जवाब1677665366 yogii
उमेश पाल की  हत्या का मामला यूपी के सदन में भी गूंजा जिसे सबने सुना जब योगी सरकार ने अतीक अहमद को लेकर बोला था कि माफियाओं को समाजवादी पार्टी ने संरक्षण दिया। एसे माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। योगी के इस डायलाग के बाद ही आज अतीक के करीबी के घर को जमीदोज कर दिया है। एसे में साफ है कि योगी सरकार पूरे एक्शन मोड में है।आपको बता दें बीते दिनो प्रयागराज में सरेआम राजू पाल के गवाह उमेश पाल का अतीक अहमद के गुर्गों ने मर्डर कर दिया जिसमें उमेश पाल के गनर की भी मौत हो गई थी। आरोप हे कि अतीक ने ही ये मर्डर करवाया है क्योंकी राजू पाल का भी मर्डर अतीक ने करवाया था। इस मामले मे सुनवाई चल रही थी इस बीच ही उमेश पाल का मर्डर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।