प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद ही योगी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसलिए अब योगी सरकार का बुल्डोजर अतीक अहमद के करीबी जफर अहदम के घर पहुंच चुका है। प्रशासन के मुताबिक ये घर अवैध इसे बनाते समय नक्शा पास नहीं करवाया गया था। इसलिए इसे गिराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस घर को गिराते समय कुछ एसी चीजें बरामद हुई है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल जफर के घर से पुलिस को एक राइफल, तलवार और अतीक के पूरे परिवार की फोटो मिली है। एक फोटो में अतीक ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेताओं के साथ दिख रहा है। बता दें कि इस समय जफर के घर पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है। जहां इस समय भारी पुलिस फोर्स तैनात है। किसी को भी घर के आसपास आने की इजाजत नहीं है।
जफर अहमद के घर पर योगी का एक्शन
बताया जा रहा कि जफर अहमद के घर पर उमेश पाल के हत्यारे छिपे थे। यही पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इन हत्यारों से मुलाकात की थी। बता दें जफर अहमद बांदा का रहने वाला है। इसके ऊपर छह मुकदमे दर्ज है। कुछ मुकदमों में जफर अतीक के साथ नामजद भी है। जानकार बताते है कि जफर का प्रॉपर्टी का काम है। फिलहाल वो फरार है। कुछ साल पहले जब अतीक के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। तब अतीक के घर वाले जफर अहमद के इसी चकिया के घर में आकर रहे थे। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के बाद शूटर जफर अमहद के इसी घर में आकर रुके थे।
अतीक अहमद पर सदन में योगी का जवाब
उमेश पाल की हत्या का मामला यूपी के सदन में भी गूंजा जिसे सबने सुना जब योगी सरकार ने अतीक अहमद को लेकर बोला था कि माफियाओं को समाजवादी पार्टी ने संरक्षण दिया। एसे माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। योगी के इस डायलाग के बाद ही आज अतीक के करीबी के घर को जमीदोज कर दिया है। एसे में साफ है कि योगी सरकार पूरे एक्शन मोड में है।आपको बता दें बीते दिनो प्रयागराज में सरेआम राजू पाल के गवाह उमेश पाल का अतीक अहमद के गुर्गों ने मर्डर कर दिया जिसमें उमेश पाल के गनर की भी मौत हो गई थी। आरोप हे कि अतीक ने ही ये मर्डर करवाया है क्योंकी राजू पाल का भी मर्डर अतीक ने करवाया था। इस मामले मे सुनवाई चल रही थी इस बीच ही उमेश पाल का मर्डर कर दिया गया।
जफर अहमद के घर पर योगी का एक्शन
बताया जा रहा कि जफर अहमद के घर पर उमेश पाल के हत्यारे छिपे थे। यही पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इन हत्यारों से मुलाकात की थी। बता दें जफर अहमद बांदा का रहने वाला है। इसके ऊपर छह मुकदमे दर्ज है। कुछ मुकदमों में जफर अतीक के साथ नामजद भी है। जानकार बताते है कि जफर का प्रॉपर्टी का काम है। फिलहाल वो फरार है। कुछ साल पहले जब अतीक के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। तब अतीक के घर वाले जफर अहमद के इसी चकिया के घर में आकर रहे थे। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के बाद शूटर जफर अमहद के इसी घर में आकर रुके थे।
अतीक अहमद पर सदन में योगी का जवाब
उमेश पाल की हत्या का मामला यूपी के सदन में भी गूंजा जिसे सबने सुना जब योगी सरकार ने अतीक अहमद को लेकर बोला था कि माफियाओं को समाजवादी पार्टी ने संरक्षण दिया। एसे माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। योगी के इस डायलाग के बाद ही आज अतीक के करीबी के घर को जमीदोज कर दिया है। एसे में साफ है कि योगी सरकार पूरे एक्शन मोड में है।आपको बता दें बीते दिनो प्रयागराज में सरेआम राजू पाल के गवाह उमेश पाल का अतीक अहमद के गुर्गों ने मर्डर कर दिया जिसमें उमेश पाल के गनर की भी मौत हो गई थी। आरोप हे कि अतीक ने ही ये मर्डर करवाया है क्योंकी राजू पाल का भी मर्डर अतीक ने करवाया था। इस मामले मे सुनवाई चल रही थी इस बीच ही उमेश पाल का मर्डर कर दिया गया।