साल भर परीक्षा की मेहनत कर छात्र अच्छे अंक की उम्मीदें रखते हैं। लेकिन क्या हो जब उन्हें अच्छे अंकों के लिए किसी उत्पीड़न का सामना करना पड़े। हमारा देश भले ही विकास की राह पर दौड़ चला है, लेकिन कई जगह ऐसे भी हैं जहां लोग अशिक्षित हरकतें करते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं लखनऊ की जहां से एक ऐसी वारदात सामने आयी है, जो शर्मिंदगी की सारी हदों को पार कर देता है। कहते हैं बच्चे अपने घर और स्कूल में ज्यादा सुरक्षित रहते हैं। लेकिन क्या हो जब यही जगह उनके लिए सबसे असुरक्षित स्थान बन जाए ? ऐसी ही एक वारदात लखनऊ के स्कूल में हुई जहां एक अध्यापक ने अपनी ही 14 वर्ष की छात्रा से कहा की यदि गणित में अच्छे अंक चाहिए तो उसके साथ संबंध बनाने होंगे।
अध्यापक ने की थी दुष्कर्म करने की कोशिश
यह घटना 8 अगस्त की है, जहां 14 वर्षीय किशोरी को उसके गणित के अध्यापक भास्कर मिश्रा ने कहा की “मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाती हो तो गणित में अच्छे अंक मिलेंगें, वरना पुरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा। बता दें की लखनऊ के पारा पुलिस ने आरोपी भास्कर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की माँ के मुताबिक़ उसका अध्यापक उसे गणित में अच्छे अंक देने के लिए बार-बार कॉल किया करता था। साथ ही बच्ची के साथ स्कूल में अश्लील हरकतें भी करता था। 8 अगस्त के दिन उसके अध्यापक ने स्कूल के लैब में उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने घर आकर बताया तब उनकी माँ ने अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
इस घटना के बाद उठे कई सवाल
जब से 14 वर्षीय लड़की के साथ ऐसी हरकत हुई है तब से वो सदमें में है। पर आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अब सवाल ये उठता है की ऐसे कितने और लोग होंगे जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते होंगें। ये तो वो मामला है जो सामने आ गया लेकिन कुछ मामले ऐसे भी होंगें जिसको परिवार वाले समाज के डर से इसको सामने भी नहीं आने देते होंगे। ये सुनकर तो हर उस व्यक्ति की रूह काँप जाती होगी जो अपने गुरु को भगवान् समान मानता होगा।