नीति में ऐसी व्यवस्था हो कि आउटसोर्सिंग कर्मियों का न होने पाए शोषण : CM योगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीति में ऐसी व्यवस्था हो कि आउटसोर्सिंग कर्मियों का न होने पाए शोषण : CM योगी

प्रयास किया जाए कि महीने की अन्तिम तिथि पर सेवा प्रदाता को भुगतान हो जाए तथा आगामी माह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा है कि सेवा एवं मानव संसाधन आउटसोर्सिंग के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे इसमें कार्यरत किसी भी कर्मी का शोषण न हो। सीएम योगी ने सेवा एवं मानव संसाधन आउटसोर्सिंग के लिए प्रस्तावित नीति के प्रस्तुतिकरण के दौरान मंगलवार शाम को अधिकारियों को यह निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि नीति में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण न होने पाए। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिलने वाला मानदेय नियमित, समय पर और बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त हो। प्रयास किया जाए कि महीने की अन्तिम तिथि पर सेवा प्रदाता को भुगतान हो जाए तथा आगामी माह के प्रथम सप्ताह में आउटसोर्सिंग कर्मी को भुगतान प्राप्त हो जाए। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा प्रदाता कम्पनी के चयन का आधार आउटसोर्सिंग कर्मी को अधिकतम सुविधाएं, यथा बैंक खाते में वेतन, मेडिकल सुविधा, यूनिफार्म एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना होना चाहिए। सेवा प्रदाता कम्पनी और आउटसोर्सिंग कर्मी के बीच होने वाले एग्रीमेण्ट की प्रति कम्पनी द्वारा राज्य सरकार को भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिससे आउटसोर्सिंग कर्मी के हितों का संरक्षण हो सके। 
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ, अनूप चंद्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.पी. गोयल समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।