स्वामी प्रसाद मौर्या को सपा और उसके विपक्षी दलों ने घेरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वामी प्रसाद मौर्या को सपा और उसके विपक्षी दलों ने घेरा

समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के विविदित बयान आए दिन मीडिया की सुर्खियों में रहते है। मौर्या की धार्मिक टिप्पणियां भी विवाद का केंद्र बन रही है। वही दूसरी ओर सपा मुखिया परिवार और उनके समर्थक हिन्दू देवी – देवताओ में आस्था जाहिर करते है। इन सबके चलते मौर्या अपने को काफी लाचार महसूस कर रहे है। ऐसे में आगामी दिनों में सपा स्वामी से दूरी भी बनाती नज़र आ सकती है।

Screenshot 6 12

कांग्रेस ने भी मौर्या को घेरा

स्वामी के बयान समाजवादी पार्टी के लिए फूल की जगह कांटे ना बन जाए , इस पर विचार – विमर्श जारी। दीपावली के दिन से लक्ष्मी देवी पर सवाल उठाना बजपा को बैठे बिठाए मुद्दा दे देना है। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस भी स्वामी के जरिए अखिलेश को घेरने में जुट गई है। दूसरी ओर सपा के प्रवक्ता ने स्वामी को ऐसी टिप्पणी न करने की हिदायत दी है। दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं, तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है, तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है।

सपा प्रवक्ता ने साधा निशाना

स्वामी प्रसाद ने ऐसे समय बयान दिया जब पार्टी पांच राज्यों के चुनाव मुहाने पर है। उनके इस बयान ने भाजपा को बैठे बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। इस पर पार्टी कोई निर्णय लेगी। सपा के प्रवक्ता आईपी सिंह ने तो स्वामी प्रसाद के बयान पर निशाना साधा और कहा कि पांच वर्ष बीजेपी में आप कैबिनेट मंत्री रहे, तब मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे। आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं अपने को सनातनी बताती हैं कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़ती। कम से कम आप अपने बेटे बेटी को समझा लेते। पार्टी को नुकसान पहुंचाना बन्द करिये।

सपा के दोहरे चरित्र को जनता समझती

स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदुओं के देवी-देवताओं, उनकी आस्था एवं धर्म का अपमान कर रहे हैं। दूसरी तरफ उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मंदिर मठों में घूमते फिर रहे हैं। इस दोहरे चरित्र को जनता खूब समझ रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।