सूर्यकुण्ड धाम दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित : योगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूर्यकुण्ड धाम दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित : योगी

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास तेज गति से हो रहा है। गोरखपुर विकास के पथ पर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूर्यकुण्ड धाम दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। रविवार को यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री योगी ने कहा कि सूर्यकुण्ड धाम दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में सामूहिक कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए स्थल का चयन करे। 
मुख्यमंत्री ने सूर्यकुण्ड धाम मंदिर में दर्शन करने के बाद 5529.87 लाख रुपए की लागत से कुल 06 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इनमें 259.84 लाख रुपए की लागत से सूर्यकुण्ड स्थल का पर्यटन विकास परियोजना का शिलान्यास तथा 5270.03 लाख रुपए की लागत की 05 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। 
उन्होंने यहां जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, उनमें 1245.70 लाख रुपए की लागत से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिक सेफ्टी का कार्य, 94.65 लाख रुपए की लागत से वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आरसीसी रोड का निर्माण कार्य, 3678.00 लाख रुपए की लागत से गोरखपुर-पिपराईच-कप्तानगंज मार्ग, 173.86 लाख रुपए की लागत से ग्राम सभा जंगल औराही में गजराज टोला के सिवान से श्याम टोला तक सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य तथा 77.82 लाख रुपए की लागत से डोमिनगढ़ पश्चिम रेलवे के बगल में दक्षिण सिउरिया तक सम्पर्क मार्ग शामिल है। 
उन्होंने कहा कि विकास की तमन्ना सभी की होती है और विकास के लिए सकारात्मक सोच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से विकास को गति मिलती है। शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए तथा शासकीय धन का समय से सदुपयोग हो। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास तेज गति से हो रहा है। गोरखपुर विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है तथा विकास यहां की आवश्यकता है।
गोरखपुर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे, तहसील मुख्यालय पर 20 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के तारों से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए अण्डरग्राउण्ड केबिल बिछाने का कार्य चल रहा है। अण्डरग्राउण्ड केबिलिंग से सड़कों के चैड़करण के साथ ही सुरक्षित वातावरण भी सृजित होगा और इससे एक स्थायी समाधान भी होगा। 
उन्होंने स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए कहा कि पॉलीथीन का प्रयोग पर्यावरण के दृष्टि से प्रतिबन्धित कर दिया गया है, इसका प्रयोग कदापि न किया जाए। इस कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता में सभी लोग सहभागी बनें। 
श्री योगी ने कहा कि रामगढ़ताल परियोजना के मूर्त रूप में आने के बाद गोरखपुर अति सुन्दर होगा। यहां विकास की अनेक योजनाओं जैसे सड़कों का चौड़करण, एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने आदि का कार्य तीव, गति से कराया जा रहा है। एक वर्ष के अन्दर गोरखपुर एम्स पूर्णतया तैयार हो जाएगा और लोगों को इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा। इसी प्रकार अगले साल फर्टिलाइजर कारखाना भी प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं संचालित की गई है, उन्हें समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। 
उन्होंने कहा कि गोरखपुर के समग, विकास की रूपरेखा तैयार की गयी है और गोरखपुर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। यहां पर 1200 करोड़ रुपए का बायोफ्यूल कारखाने की स्थापना की जाएगी। एम्स की भांति ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी सुविधाएं मिलेगी। जिला चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा दी गयी है, रंग कर्मियों के लिए यहां प्रेक्षागृह भी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।