हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए ताजमहल में घुसने का प्रयास कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं को रोका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए ताजमहल में घुसने का प्रयास कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं को रोका

कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद के बीच इसके खिलाफ विरोध जताते हुए

कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद के बीच इसके खिलाफ विरोध जताते हुए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए ताजमहल परिसर में घुसने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद विरोध स्वरूप विहिप कार्यकर्ताओं ने थाना हरीपर्वत में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
ताजमहल की ओर जा रहे विहिप कार्यकर्ताओं को रोका -अरविंद
इस संबंध में थाने के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विहिप कार्यकर्ता ताजमहल की ओर जा रहे थे, जिन्हें चुनाव आचार संहिता और धारा 144 लगने की वजह से बीच रास्ते में ही रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि बाद में उक्त कार्यकर्ता एसीएम प्रथम को ज्ञापन देने के बाद वापस चले गये।
हिजाब विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है
कर्नाटक के उडुपी में हुए हिजाब विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच आगरा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल में हनुमान चालीसा का पाठ करने की जब जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई तो इसको लेकर आगरा पुलिस सतर्क हो गई। मंगलवार सुबह से ही पुलिस हर चौराहे पर तैनात रही।
दोपहर करीब 12 बजे विहिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हरीपर्वत चौराहा पहुंचे तो यहां पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इसमें विहिप के ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष आशीष आर्य के साथ अन्य संगठनों की महिलाएं और कार्यकर्ता भी शामिल थे। पुलिस सभी को थाना हरीपर्वत ले आई। यहां पर पुलिस ने उनसे आगे जाने के लिए मना किया तो इस पर थाने में ही सभी ने विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।