STF ने गाजियाबाद से किया शराब कारोबारी के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

STF ने गाजियाबाद से किया शराब कारोबारी के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार

लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में करा दी गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी को अदालत में

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ के शराब व्यवसायी विनोद सिंह की हत्या करने वाले 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी धर्मराज सैनी उर्फ सुरेन्द्र को गुरुवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। लखनऊ में जुलाई 2017 में शराब व्यवसायी विनोद सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल न्यू माडल टाउन पानीपत (हरियाणा) निवासी धर्मराज सैनी उर्फ सुरेन्द, वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रहा था। हत्यारोपी को पकड़ने के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
 
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की गौतमबुद्धनगर की टीम सूचना मिली कि लखनऊ में शराब कारोबारी विनोद सिंह की हत्या करने वाला फरार चल रहा इनामी हत्यारोपी धर्मराज सैनी उर्फ सुरेन्द्र किसी काम से खजरी पार्क,वृन्दावन गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना एसटीएफ की गौतमबुद्धनगर की टीम ने बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर धर्मराज सैनी उर्फ सुरेन्द, को लगभग 15.50 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 01 तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। 
श्री मिश्र ने पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह प्रारम्भ में दूध की डेरी पर काम करता था, वहीं पर उसकी मुलाकात राकेश उर्फ कालू निवासी न्यू माडल टाउन शांति नगर माडल टाउन पानीपत (हरियाणा) से हुयी थी। राकेश शराब की भी तस्करी करता था और वह भी उसके गिरोह में शामिल हो गया था। यह गिरोह शामली, हरदोई, बिजनौर, लखनऊ आदि शहरों शराब की सप्लाई का काम करता था। 
लखनऊ निवासी विनोद सिंह, इन लोगो के शराब के कई ट्रकों को पकड़वा चुका था। इसी कारण उनकी विनोद सिंह से रंजिश चल रही थी और रंजिश के चलते उसने अपने साथी राकेश उर्फ कालू के साथ मिलकर विनोद सिंह की हत्या की योजना बनाई और आजम एवं हीरा को पैसे देकर विनोद सिंह की हत्या जुलाई 2017 में लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में करा दी गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।