STF ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

STF ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया

कानपुर विश्वविद्यालय की बीए की कई फर्जी अंकतालिका के अलावा कला स्नातक उपाधि का प्रमाण पत्र,चार मोबाईल फोन

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी मार्कशीट एवं अन्य दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए शुक्रवार को प्रयागराज के करेली क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10वीं, 12वी, स्नातक की फर्जी मार्कशीट एवं अन्य दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को प्रयागराज के करेली क्षेत्र में करामत की चौकी के पास अंसार के घर से गिरफ्तार किया गया। 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मो0 शकील अहमद और मुशीर अहमद उनके कब्जे से सीपीयू मय हार्डडिस्क, मानिटर,कलर प्रिन्टर, लेजर प्रिन्टर। हाई स्कूल एवं इन्टरमिडिएट के अलाव कानपुर विश्वविद्यालय की बीए की कई फर्जी अंकतालिका के अलावा कला स्नातक उपाधि का प्रमाण पत्र,चार मोबाईल फोन आदि बरामद किए गये। 
श्री मिश्र ने बताया कि काफी दिनों से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि प्रयागराज में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के कुछ सदस्य सक्रिय हैं। इन लोगों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में आज सूचना मिलने पर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ गये आरोपियों ने बताया कि अबतक सैकड़ फर्जी अंक पत्र बनाकर दे चुके है। 
शकील ने बताया वह अपने घर में कम्प्यूटर, लेजर प्रिन्टर और कलर प्रिन्टर से ही फर्जी मार्कशीट तैयार करता था। मार्कशीट बनाने के लिए आवश्यक ले आउट व ग्राफिक्स इन्टरनेट पर उपलब्ध वेव साईट से मिल जाती थी। शकली जरुरतमंद लोगों से पैसा लेकर उन्हें फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर देता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के साथ जुड़ अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।