मणिपुर घटना पर SP सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- 'दंगाइयों को देखते ही गोली मार देनी चाहिये' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मणिपुर घटना पर SP सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- ‘दंगाइयों को देखते ही गोली मार देनी चाहिये’

मणिपुर पिछले कई महीनों से हिंसा की चपेट में है।बता दें बीते 4 मई को दो महिलाओं को

मणिपुर पिछले कई महीनों से हिंसा की चपेट में है।बता दें बीते 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की वीडियो वायरल होने पर आम लोगों से लेकर, सियासी जमातें और धार्मिक नेताओं ने एक सुर में कड़ी आलोचना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर दुख जताते हुए कहा था कि मणिपुर में बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है।
तो वहीं, मणिपुर मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता और मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मणिपुर की घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी की नफरता वाली राजनीति मणिपुर घटना के लिए जिम्मेदार है। 
 मणिपुर हिंसा में शामिल दंगाईयों को लेकर कहा 
आपको बता दें सपा सांसद एसटी हसन ने मणिपुर हिंसा में शामिल दंगाईयों को लेकर कहा कि उन्हें देखते ही गोली मार देनी चाहिए। ऐसे अपराधियों के साथ कोई नरमी बरती जानी चाहिए।उन्होंने हिंसाग्रस्त मणिपुर को सेना के हवाले किये जाने की मांग करते हुए कहा कि मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटा कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।इस घटना के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा सिर दुनिया के सामने शर्म से झुक गया है। 
 हसन ने मणिपुर के CM के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
दरअसल, एसटी हसन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यह कहते हुए शर्म नहीं आती की ऐसी 200-250 घटनाएं हो गयी। ऐसे मुख्यमंत्री को निकाल कर बाहर किया जाए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हालात के लिए आरएसएस की नफ़रत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के परिवारवाले अब बीजेपी की ओर देखने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।