अखिलेश यादव को झटका देकर बीजेपी में शामिल होंगी सपा विधायक पूजा पाल , ट्वीट करके किया खंडन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अखिलेश यादव को झटका देकर बीजेपी में शामिल होंगी सपा विधायक पूजा पाल , ट्वीट करके किया खंडन

लोकसभा चुनाव से पहले लगातार समाजवादी पार्टी कमजोर होती दिखाई दे रही है जिस तरह से आए दिन

लोकसभा चुनाव से पहले लगातार समाजवादी पार्टी कमजोर होती  दिखाई दे रही है जिस तरह से आए दिन विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे है उससे तो यही लग रहा है। बीते दिनों समाजवादी पार्टी  के नेता दारा सिंह बाजेपी में  शामिल हो गए। इससे पहले आम प्रकाश राजभर की पार्टी ने भी NDA के साथ गठबंधन कर लिया।
कई विधायक बीजेपी में होंगे शामिल
 इसके बाद भी आए दिन खबर आती रहती है की सपा के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते है। बीजेपी की तरफ से भी ये दावा किया जा रहा था कि कई विधायक बीजेपी मे शामिल हो सकते है। जिसमें  चायल से विधायक पूजा पाल कौशांबी सीट से पल्लवी पटेल और मंझनपुर के विधायक का नाम भी सामने आया था।  इन सबके बीच कयास लगाए जा रहें है कि सपा विधायक पूजा पाल बीजेपी में शामिल हो सकती है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह की खबरे खूब वायरल हो रही है।
बीजेपी मे शामिल होने की खबर का किया खंडन
कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड की वजह से वो बीजेपी में इंसाफ को लेकर शामिल हो सकती है। जब उनके बीजेपी में  शामिल होने की खबरे चलनेे ती चायल की  विधायक पूजा पाल ने खुद ट्वीटर पर पोस्ट डालते हुए कहा  कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही है वो गलत है उनका कोई आधार नहीं है।  सपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि वो समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगी।
मेरी छवि धूमिल करने का प्रायस हो रहा – पूजा पाल
उन्होंने लिखा सोशल मीडिया पर चलाये जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं सब राजनीतिक दलों की साजिश है। मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है।
चायल विधानसभा से विधायक है पूजा पाल
आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सपा के कई विकेट गिराने के बाद बीजेपी पूजा पाल को भी अपने पाले में ला सकती है।  दावा किया जा राह था कि पूजा पाल पहले विधायकी से इस्तीफा देंगी और फिर उन्हें कोई मंत्री पद या फिर लोकसभा का टिकट दिया जा सकता है।
पूजा पाल के पति राजू पाल बसपा से विधायक थे
पूजा पाल के पति राजू पाल बसपा से विधायक रहे हैं। अतीक अहमद गैंग ने उनके पती की  हत्या कर दी थी। लेकिन अब जब बीजेपी कार्यकाल में अतीक का खात्मा हो गया है ऐसे में पूजा पाल बीजेपी के साथ सकती है ।
सपा से इस्तीफे की बात पर पूजा पाल का जवाब
लेकिन अब उन्होंने खुद ही इन तमाम खबरों का खंडन कर दिया है। और कहा है कि वो सपा पार्टी में ही रहेंगी बीजेपी में शामिल होने की खबक पूरी तरह से बेबुनियाद है उनका कहना है कि मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। बता दें यूपी में सात अगस्त से  विधानसभा के मॉनसून सत्र  की शुरुआत है और इससे पहले ही सपा के विधायक के इस्तीफे की बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।