'सरकार नहीं हुई तो क्या...गाड़ी में सबको बांधकर फूंक दूंगा', SP नेता संगम यादव का धमकी भरा ऑडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सरकार नहीं हुई तो क्या…गाड़ी में सबको बांधकर फूंक दूंगा’, SP नेता संगम यादव का धमकी भरा ऑडियो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से समाजवादी पार्टी के नेता संगम यादव का विवादित ऑडियो वायरल हुआ है।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से समाजवादी पार्टी के नेता संगम यादव का विवादित ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में संगम यादव इंश्योरेंस क्लेम में पूरी गाड़ी ठीक कराने के लिए वर्कशॉप कर्मचारी को धमकी दे रहा है। घटना के बाद सपा नेता को रंगदारी और धमकी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, शैलेंद्र कुमार यादव उर्फ संगम यादव समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव है। तीन दिन पहले उसने अपनी कार राजकीय औद्योगिक आस्थान पुरवा में स्थित मारुति कंपनी के क्लासिक मोटर में दुर्घटना क्लेम के लिए भेजा। एजेंसी ने गाड़ी के आगे के हिस्से को ठीक कर दिया, लेकिन बगल की तरफ के पार्ट्स का क्लेम न होने के कारन वह नहीं बदला। 

CM योगी पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा, कहा – भार बन गई जनता के लिए BJP

एजेंसी के सर्विस एडवाइजर विक्रम पटेल ने शनिवार को फोन कर सपा नेता को इसके बारे में जानकारी दी तो वह भड़क गया। इस दौरान सपा नेता ने सर्विस एडवाइजर को धमकी देते हुए गालियां भी दी। जिसका ऑडियो सामने आया। आडियो में सपा नेता ने कहा कि संगम यादव नाम है मेरा। गाड़ी नहीं बनी तो दो-चार सौ लड़कों को लेकर आऊंगा और गाड़ी में सबको बांधकर फूंक दूंगा। 
सपा नेता ने आगे कहा, तुम्हारी एजेंसी क्लासिकल मोटर यहां नहीं रहेगी। अखिलेश यादव की सरकार नहीं है तो क्या हुआ, राष्ट्रीय सचिव हूं। देवरिया में मेरा इतिहास पता कर लेना। चौदह केस लड़ रहा हूं। जाकर कप्तान से कह देना कि संगम यादव कह रहे हैं। गाड़ी तुम को सौ प्रतिशत बनाकर देना होगा, नहीं तो एजेंसी फूंक दूंगा।
सर्विस एडवाइजर विक्रम पटेल की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता के विरुद्ध गाली देने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की तरफ से विवेचना में रगदारी की धारा बढ़ा दी गई है। विधि संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट प्रियंवदा प्रियदर्शनी के न्यायालय में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।