सपा नेता का भाजपा पर तीखा हमला, बोले- अखिलेश के मुख्यमंत्री बनते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जाएंगे जेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सपा नेता का भाजपा पर तीखा हमला, बोले- अखिलेश के मुख्यमंत्री बनते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जाएंगे जेल

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को दावा किया कि जिस दिन अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी कांड अब सियासत अखाड़ा बन चुका है। प्रदेश के आगमी चुनाव तक यह मुद्दा काफी गरम रहने की संभावना है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को दावा किया कि जिस दिन अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उसी दिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ जेल जाएंगे।
चौधरी ने योगी आदित्‍यनाथ पर साधा निशाना
चौधरी ने योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि योगी सरकार इतिहास में हत्यारों, दुष्कर्मियों और उत्पीड़कों की मदद करने तथा आम आदमी का उत्पीड़न व दोहन करने के लिए याद की जाएगी।
उन्हें उकसाने और साजिश रचने के मामले में जेल जाना ही है- चौधरी 
चौधरी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा, ”लखीमपुर के हृदय विदारक मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का भाषण आम हो चुका है और उन्हें उकसाने और साजिश रचने के मामले में जेल जाना ही है। जिस दिन अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन वह जेल जाएंगे और अपने किए की सजा भुगतेंगे।”
लखीमपुर खीरी मामला
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को तिकुनिया थाना क्षेत्र में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बनवीरपुर स्थित घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विरोध के दौरान भड़की हिंसा में चार किसान और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में तिकुनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार की रात 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, अपने बेटे की गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने आरोपों का खंडन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।