सपा अध्यक्ष को बीजेपी सरकार में कानून राज से परेशानी हो रही है : CM योगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सपा अध्यक्ष को बीजेपी सरकार में कानून राज से परेशानी हो रही है : CM योगी

योगी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बीजेपी सरकार में कानून राज से परेशानी हो रही

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तंज करते हुए शुक्रवार को कहा कि बीजेपी के कानून के शासन से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया जिले के मनियर में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र कुशवाहा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा पर तीखे हमले किये।

उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बीजेपी सरकार में कानून राज से परेशानी हो रही है । वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश से गुंडों को क्यों भगा रहे हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सुरक्षा के लिये कानून का शासन आवश्यक है और इनके जीवन के साथ खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं देंगे।

उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से वह 100 रुपये भेजते हैं तो जनता तक 15 रुपये ही पहुँचते हैं। उन्होंने सवाल किया कि 85 रुपये हड़प करने वाले कौन थे। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि 85 रुपए कांग्रेस के चाटुकार, दरबारी व दलाल हजम कर जाते थे।

वाराणसी में लोगों लालच और डराया-धमकाया जा रहा है : मायावती

योगी ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याणकारी कार्य व विकास योजनाओं को बगैर भेदभाव के भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से संचालित किया, लेकिन आज उनकी जाति पूछी जा रही है। मोदी जी ने देश का सम्मान बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा को सुदृढ किया व देश को विकास के मामले में नई ऊँचाई दी।

योगी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बातें सभी राजनैतिक दल करते हैं, लेकिन सही मायने में केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक महिला को विदेश व रक्षा मंत्री तथा लोकसभा अध्यक्ष बनाकर मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित, समृद्धशाली बनाने व जनता के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिये मोदी सरकार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश में हर तरफ मोदी के नारे की धूम है तथा दावा किया कि 23 मई को मोदी सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।