घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते सपा, बसपा और कांग्रेस : अमित शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते सपा, बसपा और कांग्रेस : अमित शाह

शाह ने विजय संकल्प रैली में कहा, भाजपा घुसपैठियों को निकालना चाहती है लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस उन्हें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा,बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों ही दल घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि वे उनका ‘वोट बैंक’ हैं। शाह ने विजय संकल्प रैली में कहा, ”भारतीय जनता पार्टी घुसपैठियों को निकालना चाहती है लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस उन्हें नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि ये उनका वोट बैंक हैं।”

BJP

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद को यदि कोई मुंहतोड़ जवाब दे सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ही दे सकती है। ये सपा-बसपा और कांग्रेस के बस की बात नहीं है। शाह ने कहा कि सरकार बनने का बाद मुस्लिम महिलाओं के लिए ‘ट्रिपल तलाक’ को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए कहा, ”12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार सपा-बसपा और कांग्रेस के राज में हुआ है लेकिन हमारी सरकार में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ।”

अमित शाह ने वाराणसी में दिया भाजपा पदाधिकारियों को जीत का ‘गुरुमंत्र’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ”मायावती कहती हैं कि हम गरीबों के लिए काम करेंगे जबकि बसपा ने सभी धनवानों को टिकट दिया है और वो कभी गरीबों का भला नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी है जो मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है और दूसरी तरफ एक गठबंधन बना है। ”मैं गठबंधन वालों से पूछता हूं कि आप का नेता कौन है ? कोई नहीं बताता है कि नेता कौन है ।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आठ करोड़ घरों में मोदी सरकार ने शौचालय पहुंचाया और मां बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गुंडाराज चलता था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन होता था, लेकिन अब पलायन करवाने वाले खुद पलायन कर रहे हैं।

शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के रास्ते पर चलती है । घोषणा पत्र में मोदी ने कहा है कि सरकार बनती है तो 60 साल से ऊपर के किसानों को पेंशन दी जाएगी। व्यापारियों को भी 60 साल के ऊपर पेंशन योजना से लाभ दिया जाएगा। 2022 तक हर गरीब को घर दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।