बेटा ही बना पिता व बहनों की जान का दुश्मन, संपत्ति विवाद के चलते की धारदार हथियार से हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटा ही बना पिता व बहनों की जान का दुश्मन, संपत्ति विवाद के चलते की धारदार हथियार से हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में रविवार की रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में रविवार की रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई। संपत्ति के विवाद में एक शख्स ने अपने पिता और दो सगी बहनों की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
महिला ने दी पुलिस को घटना को जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागपत नीरज जादौन ने बताया कि सोमवार सुबह शशिप्रभा नाम की महिला ने बड़ौत पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे अमर उर्फ लक्ष्य ने अपने पिता बृजपाल (60) और बहन अनुराधा (17) व ज्योति (24) की रात में सोते समय हत्या कर दी।
बेटे को गलत चाल -चलन के कारण पिता ने संपत्ति से कर दिया था बेदखल
जादौन के कहा कि, सूचना पर पुलिस दल ने घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया और तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया। उन्होंने बताया कि बड़ौत की चौधरान पट्टी के रहने वाले बृजपाल ने गलत चाल-चलन के चलते कुछ दिन पहले बेटे अमर को संपत्ति से बेदखल कर दिया था।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
उन्होंने बताया कि अमर अपने पिता के इस फैसले से नाराज था और उसने रविवार देर रात धारदार हथियार से हमला कर पिता और दोनों बहनों की हत्या कर दी। जादौन के अनुसार, शशिप्रभा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिक दर्ज की है।
फरार आरोपी के लिए छापेमारी करने में पुलिस टीम 
उन्होंने बताया कि आरोपी अमर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।