केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अचानक पहुंची अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी, लिया कोविड प्रबंधन व्यवस्था का जाएजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अचानक पहुंची अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी, लिया कोविड प्रबंधन व्यवस्था का जाएजा

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद स्मृति ईरानी शनिवार

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी ने ऐसा तहलका मचा रखा है कि पूरी स्वास्थ्य सुविधाएं धरी की धरी रह गई है। दूसरी तरफ कोविड संक्रमित मरीजों का बुरा हाल है, ऐसे में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद स्मृति ईरानी शनिवार को अचानक अमेठी पहुंचीं। 
उन्होंने जिले के कोविड कंट्रोल रूम में बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद स्मृति ईरानी ने जिलाधिकारी अरुण कुमार और मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर आशुतोष दुबे के साथ कोविड की तैयारियों की समीक्षा की और जिले के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
ईरानी ने कहा कि कोरोना मरीजों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए और उनकी हर स्तर पर मदद की जाए और जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जरुरत होने पर कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए। 
अधिकारियों को सजग करते हुए उन्होंने कहा, ”कोरोना अब गांवों की ओर बढ़ चला है इसलिए ग्रामीण स्तर पर व्यापक व्यवस्था की जाए। कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’ ईरानी की पहल पर उत्थान सेवा संस्थान ने अमेठी जिले के लोगों के उपयोग के लिए पांच ऑक्सीजन सांद्रक जिलाधिकारी की मौजूदगी में सीएमओ को दिये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।