केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी आएंगी। यहां स्मृति छतोह मोड़ के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश के ग्राम विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह भी मौजूद रहेंगे ।
इसके बाद स्मृति ईरानी 31.73 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी। उनके कार्यक्रम की पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. बता दें कि वह लोकसभा चुनाव के बाद चौथी बार बुधवार को अमेठी के दौरे पर जाएंगी ।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्मृति आज विमान से लखनऊ पहुंचेंगी और वहां से वह डिप्टी सीएम के साथ पूर्वान्ह पौने ग्यारह बजे हेलीकाप्टर से अमेठी के लिए रवाना होंगी। अमेठी में वह गौरीगंज के दरपीपुर में नंद घर का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगी। इसके बाद 12:00 बजे गौरीगंज के चौहानपुर पहुंचेंगी. यहां पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगी।