पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 23 साल की कानूनी छात्रा को आज विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के मामले में हिरासत में ले लिया।
एसआईटी युवती से पूछताछ कर रही है और उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। छात्रा ने कल सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी जिसे खारिज कर दिया गया था। उच्च न्यायालय ने कहा था कि जमानत के लिए संबंधित अदालत में अर्जी दें। जमानत अर्जी खारिज होने के बाद ही युवती की गिरफ्तारी होनी मानी जा रही थी।
संजय राउत बोले- भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा
एसआईटी प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ ने कहा कि चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ मांगने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है 1 इनमें संजय और विक्रम ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने चिन्मयानंद से पांच करोड़ रूपए मांगे थे।
दूसरी ओर युवती ने ब्लैकमेलिंग और जबरन उगाही के मामले में शामिल होने से इंकार किया है। उसका कहना है कि उसकी कोई मदद किस लिए कर रहा था इसकी जानकारी उसे कैसे हो सकती थी।