यूपी में चौंकाने वाला मामला, फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में टॉर्च से मरीजों का हुआ इलाज, जानें पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी में चौंकाने वाला मामला, फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में टॉर्च से मरीजों का हुआ इलाज, जानें पूरा मामला

फिरोजाबाद में बुधवार रात करीब आधा घंटे तक ट्रामा सेंटर में अंधकार छाया रहा। इस बीच मोबाइल की

यूपी में फिरोजाबाद जिले में आज के दिन एक ऐसा वाक्या सामने आया जिसने स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं को हिला कर रखा दिया है। वहीं, फिरोजाबाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहर बनाने के लिए हर प्रकार के दावे किए जाते है लेकिन हकीकत कुछ ओर ही बताई जा रही है जिसमें ट्रामा सेंटर में आर गंभीर मरीजों का इलाज टॉर्च रोशनी से किया जा रहा है। लेकिन ऐसा कोई भी चौकाने वाली बात नहीं आये दिन ऐसा होता ही रहता है।
मोबाइल की रोशनी से हुआ घायलों का इलाज
मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद में करीब तकरीबन आधे घंट तक ट्रामा सेंटर में पूर्ण रूप से अधकार छाया रहा जिसकी वजह से मोबाइल की रोशनी में स्वास्थ्य कर्मचारी के मरीजों का इलाज करते हुए देखा गया । आपकों बता दे कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति के टांके भी मोबाइल की रोशनी से ही लगाए गए। जिससे देखकर कर्मचारी पूरी तरीके से विवश हो गए 
India: Doctor stitches up patient under mobile torchlight | India – Gulf  News
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सड़क दुर्घटना के केसों में इसी तरह का मामला सामने आया था जिसने लोगों को चौंका दिया था । वहीं, इसी को देखते हुए स्वास्थअय के सीनियर अफसर भी इस ठोस निर्णय को लेते नहीं दिखाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।