उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश को हिरासत में लिया है। पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर अंकुश और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद अंकुश को थाने ले जाया गया और उसकी गाड़ी भी बंद दी गई।
अंकुश की कार से पुलिस को मिलीं आपत्तिजनक वस्तुएं?
सूचना मिलते ही शिवपाल यादव भी गौतमपल्ली थाने पहुंचे और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने अंकुश और उसकी कार को छोड़ दिया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता थाने के बहार पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
बताया जा रहा है कि निजी सचिव अंकुश की कार से पुलिस को कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। जिसके बाद अंकुश को हिरासत में ले लिया गया। इस मामले की खबर मिलते ही शिवपाल यादव गौतमपल्ली थाने पहुंचे और मामले को सुलझाया। थाने से निकलने के बाद शिवपाल यादव सीधा अखिलेश यादव के बंगले पर गए ।
खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं-शिवपाल
वहीं, दूसरी ओर, शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि, पुलिस अंकुश की गाड़ी में अवैध हथियार दिखाकर उनके निजी सचिव को जेल भेजने की कोशिश कर रही है। उनकी योजना पहले फंसाने और फिर वसूली करने की थी। यह सब पूरे प्रदेश में हो रहा है, इस तरह कई निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है। हालांकि पुलिस ने अंकुश को छोड़ दिया है।
शिवपाल यादव ने बताया कि जब उनके निजी सचिव अंकुश कार में जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोका और अपनी ही पिस्टल निकालकर कार पर रख दी और उसे खोलने को कहा। इस तरह से उसे फंसाने की कोशिश की गई। पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को जबरन फंसाया जा रहा है। खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।