शिवपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव और पीएम मोदी के संबंधों पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव और पीएम मोदी के संबंधों पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन सोमवार को हुआ। वही उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन सोमवार को हुआ। वही उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गाँव सैफई में हुआ था। जहां कई बड़े नेता और अभिनेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। सभी ने अखिलेश यादव को साहस बनाए रखने के लिए कहा था। इसके साथ ही इस दौरान सैफई में पूरा यादव परिवार के साथ दिखा था। सभी एक- दूसरे को संभालने का काम कर रहे थे। 
भावुक हो गए शिवपाल सिंह  
इसी के बाद अब मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने भी मीडिया के सामने आकर अपने बड़े भाई के बारे में बात की है। शिवपाल इस दौरान काफी भावुक नजर आ रह थे। उन्होंने कहा, ‘हम उनका कितना आदर करते थे हम शायद बता नहीं सकते है। हम उनकी जितनी सेवा कर सकते थे। हमने की है। उन्होंने अपने जीवनकाल में दलित और अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया था। सभी उनका सम्मान करते थे।’
वो हमारे पिता जैसे थे : शिवपाल 
वही, शिवपाल ने आगे कहा, ‘वो हमारे पिता जैसे थे। वो सबका सम्मान करना जानते थे। वो सभी को साथ लेकर चलते थे। उनकी विचारधारा जो थी। हम उसी पर चलने की कोशिश करेंगे। वही, शिवपाल ने नेताजी और पीएम मोदी के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा की अटल जी भी नेता जी को बहुत मानते थे। सबसे अच्छे संबंध थे। पीएम मोदी भी बहुत मानते थे। सभी दल के लोग नेताजी का आदर करते थे।’ 
पीएम मोदी ने किया याद 
हम आपको बता दें, नेता जी के निधन पर खुद पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान उन्हें याद किया था और कहा कि  ‘ नेताजी का निधन हो गया है। वो एक ऐसी नेता थे, जो सही को सही और गलत को गलत बताते थे। उन्होंने ने मुझे पीएम बनने का आशीर्वाद दिया था। मैंने उनसे कॉल करके बात की थी, तब भी उन्होंने आशीर्वाद दिया था। और साल 2019 में भी उन्होंने ने मुझे दुबारा पीएम बनने का आशीर्वाद दिया था। वो बातों पर अडिग रहते थे। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।