गैर मर्द से बात करती थी इसलिए मार दिया...शक में पति बना जल्लाद, पूरी कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैर मर्द से बात करती थी इसलिए मार दिया…शक में पति बना जल्लाद, पूरी कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह

गैर मर्द से बात का खौफनाक अंजाम, पति ने किया हत्या का जुर्म

उत्तर प्रदेश के बागपत में शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जल्लाद पति ने अपनी दिव्यांग ससुर के सामने ही पत्नी का गला रेत दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस मामले कि जांच पड़ताल मे पुलिस जुट गई है। बेटा आर्यन का रो-रोकर बुरा हाल है।

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां शक कि आशंका ने एक पति को जल्लाद बना दिया, जल्लाद पति ने अपने दिव्यांग ससुर के सामने ही, अपनी पत्नी कि चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने घंटो तक मृतक पत्नी के पास बैठकर किसी अन्य व्यक्ति से बात करता रहा। घटना के बाद मोहल्ले मे दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, दिन दहाड़े हत्या का यह सनसनीखेज मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरद्वारा का है.

मोहल्ला ठाकुरद्वारा की घटना

बता दें कि मोहल्ला ठाकुरद्वारा स्थित एक किराये के मकान में दिव्यांग पिता विनोद रह रहा था। इसी मकान मे दो महीने से अपने 6 साल के बेटे आर्यन के साथ विनोद कि लड़की नेहा भी रह रही थी। मृतक नेहा, का दस वर्ष पूर्व एक टेक्सी ड्राइवऱ प्रशांत नाम के युवक से प्रेम हुआ ओर साथ जीने मरने कि कसमे खाते हुए दोनों ने शादी कर ली। उसके बाद एक बेटा हुआ जो 6 साल का है। हँसी ख़ुशी से रह रहे परिवार पर कलयुग हावी हो गया, और पति को जल्लाद बना दिया। जिसके चलते जीवन में अचानक ऐसा मोड़ आया की शक कि आशंका में प्रशांत ही अपनी पत्नी नेहा का दुश्मन बन गया।

WhatsApp Image 2025 05 07 at 4.02.28 PM

ससुराल जाकर पत्नी को मारा

बता दें कि कातिल पति अपनी ससुराल में चाकू लेकर पहुंचा, जहां उसने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की उसके बाद उसने अपनी पत्नी की चाकू से गर्दन पर कई वार कर हत्या कर दी, इतना ही नहीं कातिल पति प्रशांत ने पत्नी की हत्या कर फोन पर किसी को कहा की मेरे आलावा नेहा किसी से बात नहीं कर सकती, जिस दिन किसी से बात करेगी उस दिन इसे जान से मार दूंगा तो मैंने मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक नेहा के पास बैठे कातिल पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। मृतक नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले कि जांच पड़ताल मे पुलिस जुट गई है। बेटा आर्यन का रो-रोकर बुरा हाल है।

(रिपोर्ट:-मेहंदी हसन, बागपत)

Operation Sindoor के बाद डोभाल ने की इन देशों से बात, मिलेगा करारा जबाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।