झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई और ये आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी।
आग उस मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में लगी थी, जिसमें अभी तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चे घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।
कई बच्चे अंदर फसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीमें कोशिश में लगी हुई थी और जिनके बच्चे अंदर फंसे हैं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।