35 बच्चे सवार स्कूल बस में लगी शार्ट सर्किट से आग, सभी बच्चे सुरक्षित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

35 बच्चे सवार स्कूल बस में लगी शार्ट सर्किट से आग, सभी बच्चे सुरक्षित

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस में शार्ट सर्किट से आग लग

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं बस में बैठे स्टॉफ ने ही सिलेंडरों की मदद से आग को काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह हादसा देहरादून पब्लिक स्कूल की बस में हुआ है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस
BREAKING: फरीदाबाद में बच्चों को छोड़कर लौट रही स्कूल बस में लगी आग –  News18 हिंदी
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की दोपहर दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस 35 बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी। जैसे ही यह बस कविनगर के पास पहुंची, अचानक से बस के बैट्री सेक्शन से धुंआ निकलना शुरू हो गया। परिचालक ने धुआं देखते ही चालक को सूचना दी और तुरंत बस को रोक कर परिचालक और सहायक ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग को काबू करने का प्रयास किया। इतने समय में बस की बैट्री में आग लग चुकी थी। आनन फानन में चालक और अन्य स्टाफ ने आग बुझाने वाले सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग को बुझा दिया। इसके बाद दूसरी बस से बच्चों को रवाना किया गया।
अभिभावकों के बीच हड़कंप
1677146308 sdssd
बस में आग लगने की सूचना मिलते ही अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया। तमाम अभिभावक स्कूल में फोन कर अपने बच्चों की सुरक्षा के संबंध में पूछताछ करने लगे। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया कि इस घटना से किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा टला
पुलिस के मुताबिक कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा टल गया। बैट्री की आग बस में फैल सकती थी। संयोग अच्छा था कि धुआं निकलते ही कर्मचारियों की नजर पड़ गई। बस चालक ने भी तत्काल सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए बस को किनारे लगा दिया और सिलेंडर की मदद से आग को काबू कर लिया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।