सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना UP में समृद्धि के नव प्रवाह का माध्यम बनेगी : CM योगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना UP में समृद्धि के नव प्रवाह का माध्यम बनेगी : CM योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 43 साल पुरानी सरयू नहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 43 साल पुरानी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
किसानों की दशकों पुरानी साध को पूर्ण करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी
मोदी लगभग चार दशकों से लंबित इस परियोजना का आज बलरामपुर में उद्घाटन करेंगे। योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ग्राम विकास के प्रणेता राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की कर्मभूमि जनपद बलरामपुर में राष्ट्र को समर्पित होने जा रही‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’उ.प्र. में समृद्धि के नव प्रवाह का माध्यम बनेगी। लगभग 30 लाख से अधिक किसानों की दशकों पुरानी साध को पूर्ण करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी।’’ 
1639198710 6
सिंचाई क्रांति’के नए अध्याय का सृजन करेगी
एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से आज श्रद्धेय अटल जी की कर्मस्थली बलरामपुर में लगभग 10,000 करोड़ रुपये की‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’का उद्घाटन होने जा रहा है।यह लाखों किसानों के जीवन में‘नई खुशहाली’लाने के साथ प्रदेश में‘सिंचाई क्रांति’के नए अध्याय का सृजन करेगी।’’
1639198743 screenshot 1
 उल्लेखनीय है कि इस परियोजना में पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ गया है। इससे बलरामपुर क्षेत्र की लगभग 14 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज के 6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।सरकार का दावा है कि करीब चार दशकों से लंबित परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल पर चार सालों में पूरा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।