उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को सहारनपुर आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। श्री योगी सहारनपुर मंडल में विकास योजनाओ और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने बताया कि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 18 प्राथमिक विकास कार्यक्रमों से संबंधित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस सभागार में आयोजित इस बैठक को लेकर सभी अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वह प्रगति विवरण पुस्तिका मे स्पष्ट करें कि लक्ष्य की पूर्ति के अनुरूप कितने कार्य कराये गये और अवशेष कार्य कब तक पूरे होंगे।
शासन स्तर से कितनी धनराशि अवमुक्त हुयी उसके सापेक्ष कितनी धनराशि व्यय करके कार्य पूर्ण कराये गये। अधिकारी समीक्षा बैठक में जवाब देने के लिए तैयार रहेंगे।
सभी अधिकारियों को आंकडो को अपडेट करने के भी निर्देश दिये है। साथ ही कार्य अपूर्ण होने अथवा शासन स्तर से धनराशि अवमुक्त न होने से संबंधित रिपोर्ट में अलग से टिप्पणी भी लगाने के निर्देश दिये है। ताकि समीक्षा बैठक में स्थिति स्पष्ट करते हुए बतलाया जा सके।
इस मौके पर उन्होने स्वच्छ भारत मिशन, निराश्रित गेवंश आश्रय स्थल, पीएमजीएसवाई, आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण पखवाडा, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, सभी प्रकार की पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा, ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापन, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गन्ना भुगतान, ग्राम स्वास्थ्य पोषण मिशन, राजकीय नलकूप, नहरों मे टेल तक पानी, ओडीओपी, नि:शुल्क पाठय पुस्तक, राजस्व वादों का निस्तारण, वन टोंगिया, विश्व विद्यालय व एयरपोर्ट की स्थापना आदि की समीक्षा की। उन्होने सभी अधिकारियों को व्यापक तैयारियां पहले से ही करने के निर्देश दिये है। मण्डलायुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों को मुख्यालय न छोडने के निर्देश दिये है।
इस मौके पर आई0जी0 शरद सचान, अपर आयुक्त प्रशासन आभा गुप्ता, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी शामली/मुजफफरनगर, एसएसपी दिनेश कुमार पी0, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द, सिंह, वन संरक्षक विजय जैन के अलावा मण्डल स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।