गौतमबुद्ध नगर में 'सेफ ड्राइविंग - सेफ लाइफ' अभियान, 6402 चालान कटे, 324 वाहन सीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौतमबुद्ध नगर में ‘सेफ ड्राइविंग – सेफ लाइफ’ अभियान, 6402 चालान कटे, 324 वाहन सीज

अभियान के दौरान 6402 चालान और 324 वाहन सीज किए गए…

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार को एक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान ‘सेफ ड्राइविंग – सेफ लाइफ’ चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना तथा नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे मॉडल टाउन गोलचक्कर, सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-18, सेक्टर-37, मिण्डा तिराहा सेक्टर-62 मार्ग, बिसरख गोलचक्कर, कस्बा कासना मार्ग, छिजारसी तिराहा, सूरजपुर तिराहा, कस्बा जेवर मार्ग, किसान चौक, इटेडा गोलचक्कर, कलेशरा हलद्वोनी तिराहा, परी चौक, पी-3 गोलचक्कर, गलगोटिया विश्वविद्यालय के आसपास की सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यूपी में ‘सेफ ड्राइविंग – सेफ लाइफ’ अभियान जारी

इस दौरान बिना हेलमेट चलने वाले, वाहन की नंबर प्लेट न होने, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा मानक से अधिक सवारी ले जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस ने मैनुअल रूप से कुल 3,448 चालान किए, जबकि आई एसटीएमएस कैमरों के माध्यम से 2,954 वाहनों के ई-चालान जारी किए गए। इस प्रकार कुल मिलाकर 6,402 चालान किए गए। वहीं, 324 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई।

यातायात नियमों को लेकर सख्त कार्रवाई

विशेष रूप से बिना हेलमेट दोपहिया चलाने पर 2,411 चालान, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 356 चालान तथा मानक से अधिक सवारी बैठाने वाले 904 ऑटो और ई-रिक्शा के विरुद्ध चालान जारी किए गए। साथ ही, 307 ऑटो और ई-रिक्शा को सीज किया गया। यातायात पुलिस की इस मुहिम का उद्देश्य सड़क पर अनुशासन सुनिश्चित करना और नागरिकों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना है। पुलिस आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।