3.87 करोड़ के चालान होने पर भी ग़ाज़ियाबाद में टूट रहे नियम.. जानिए क्यों - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3.87 करोड़ के चालान होने पर भी ग़ाज़ियाबाद में टूट रहे नियम.. जानिए क्यों

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहाँ राजनगर एक्सटेंशन के रिवर हाइट्स सोसायटी के

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहाँ राजनगर एक्सटेंशन के रिवर हाइट्स सोसायटी के लोग बृहस्पतिवार को परिसर में ही धरने पर बैठ गए। शाम साढ़े छह बजे शुरू हुआ धरना देर रात तक चलता रहा।
आवारा कुत्तों के आतंक से परेशां लोग 
 एओए अध्यक्ष सुबोध त्यागी का कहना है कि कुछ कुत्ता प्रेमियों और एनजीओ के सदस्यों की वजह से सोसायटी के 90 फीसदी लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। सोसायटी से आवारा कुत्तों को बाहर निकालने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। बुधवार शाम सोसायटी में आवारा कुत्तों को पकड़कर बाहर करने पर जमकर हंगामा हुआ था। मामले में पुलिस ने एओए अध्यक्ष की तहरीर पर दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजनगर एक्सटेंशन की कई सोसायटी के लोग दे रहे धरना 
धरने के समर्थन में राजनगर एक्सटेंशन की कई सोसायटी के लोग मौके पर पहुंच गए। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए के वाट्सएप ग्रुप पर आवारा कुत्तों से परेशानी और धरने के समर्थन में लोग मेसेज पोस्ट कर रहे हैं। सोसायटी निवासी प्रिंस त्यागी का कहना है कि कुछ कुत्ता प्रेमियों ने सोसायटी के अंदर ही आवारा कुत्तों को जगह दे रखी है। इधर-उधर खाना खिला रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को देखकर कुत्ते उन पर झपट्टा मारते हैं। पिछले दस दिनों में कई लोगों को घायल कर चुके हैं। खाने पीने की वस्तुओं को हाथ से छीन लेते हैं। बुधवार को आवारा कुत्तों को बाहर खदेड़ा जा रहा था, उन्हें पकड़कर गेट के बाहर भेजा जा रहा था लेकिन पीपुल फॉर एनिमल के सदस्यों ने मारपीट की और धमकाया।
पंचशील प्राइमरोज सोसायटी के लोगों ने ज़ाहिर किया गुस्सा 
पंचशील प्राइमरोज निवासी प्रशांत चौधरी का कहना है कि सोसायटी में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। कुछ कुत्ता प्रेमियों की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। विरोध करने पर लड़ने को उतारू हैं।
धरने में शामिल हुए लोगों का कहना है कि क्या कोई घर के अंदर आवारा कुत्तों को जाने देता है। आवारा कुत्ते को ट्रेंड नहीं होते हैं वह कब किस पर हमला कर देंगे कुछ नहीं पता रहता है।
पीएफए की जिलाध्यक्ष  के साथ दो लोगों पर मामला दर्ज़ 
रिवर हाइट्स सोसायटी में हुए विवाद के बाद पीएफए जिलाध्यक्ष सुरभि रावत और सुबोध त्यागी ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। बृहस्पतिवार को नंदग्राम पुलिस ने जांच के बाद सुबोध त्यागी की ओर से पीएफए अध्यक्ष सुरभि रावत और पूनम कश्यप के खिलाफ मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया है। और आगे की कार्यवाही जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।