यूपी के बाराबंकी जिले में एक भाई ने अपनी बहन का “सर तन से जुदा कर दिया है”. आरोपी की पहचान रियाज के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, वह अपनी बहन के अफेयर से नाराज चल रहा था. आज भी दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद रियाज ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी और थाने की ओर चल पड़ा.
घर से भाग गई थी मृतका
वारदात फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव की है. मृतका का नाम आसिफा बताया जा रहा है. उसका गांव के ही रहने वाले चांद से अफेयर चल रहा था. आसिफा 23 जून को अपने आशिक के साथ घर से भाग भी गई थी. लेकिन परिवार वालों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसिफा को बरामद कर चांद को जेल भेज दिया था.
यूपी के बाराबंकी जिले में रियाज ने अपनी सगी बहन आशिफा का सर तन से जुदा कर दिया. आसिफा का गांव में ही रहने वाले चांद से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. भाई के मदरसा जाने का अंजाम बहन को भुगतना पड़ा.. pic.twitter.com/0PDFZYQ2cW
— Prateek Mishra (@mishr_prateek) July 21, 2023
पीछे से किया वार
मामले पर पड़ोसियों का कहना है कि रियाज और आसिफा में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया था. जब वापस लौटा तो उसने अपनी बहन को कपड़े धोने के लिए बोला. जब आसिफा कपड़े धोने के लिए घर से बाहर गई और पानी भरने लगी तभी रियाज पीछे से आया और आसिफा पर ताबड़तोड़ वार करने लगा.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
मंजर कितना भयावह रहा होगा आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि सिर के धर से अलग होने तक वह नहीं रूका. घटना को अंजाम देने के बाद वह पुलिस स्टेशन की ओर अपनी बहन के सिर को लेकर निकल पड़ा. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रियाज को बहन आसिफा के सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया है.