रीता जोशी बोली- भाजपा एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो देश को साथ लेकर आगे बढ़ने में सक्षम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रीता जोशी बोली- भाजपा एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो देश को साथ लेकर आगे बढ़ने में सक्षम

NULL

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल की सदस्य रीता बहुगुणा जोशी का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो देश को एक साथ लेकर चलने में सक्षम है। इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डा़ जोशी ने बुधवार को शहर में रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के शासनकाल में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर लाभार्थियों तक पहुँचाया गया है।

उन्होने कहा पिछले पांच साल में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ। देश ज्ञारहवें पायदान से छठवें पायदान पर आकर शक्तिशाली राष्ट्र बन गया है। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की गूंज है। श्री मोदी ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना (डीबीटी) के माध्यम से सब्सिडी सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर करने का कार्य किया है, जिससे गरीबों का हक मारने वाले परेशान हो गए। चुनाव-रीता भाजपा दो अंतिम प्रयागराज श्रीमती जोशी ने कहा कि इस योजना से उनकी कमाई का जरिया खत्म हो गया जिसकी बेचैनी विपक्षियों में दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस का डीबीटी मतलब सीधा बिचौलियों में ट्रांसफर था।

उन्होंने कहा कि जितना विकास कार्य पिछले पांच साल हुआ है उतना किसी भी पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ। योगी सरकार ने दो सालों में ही प्रयागराज में विकास कर दिव्य और भव्य बनाया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ नारे को नव भारत का स्वरूप दिया है। बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण समाज के लिए भाजपा की केन्द, एवं राज्य सरकार कार्य कर रही है। ऐसे में विकास की इस तीव, गति को बनाये रखने के लिए पुन: राष्ट्रहित में समाज को अहम भूमिका निभानी होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के जनाधार से घबराई हुई विपक्षी पार्टियां उसका विरोध करते करते राष्ट्र का विरोध करने पर उतर आयी है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पर के माध्यम से भी समाज को बांटने का कार्य किया है। सेना के शौर्य पर प्रश्नचिन्ह लगाना और राष्ट्र द्रोहियों का समर्थन करना इसका प्रमाण है। रोड शो कार्यक्रम के दौरान नरेंद, मोदी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, देश का नेता कैसा हो नरेंद, मोदी जैसा हो, भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे उद्घोष लगते रहे।

रोड शो कारवां लेप्रोसी चौराहा,चाका ब्लॉक, बादलगंज, घूरपुर, गौहनिया जारी, मांडा रोड उरुवा, मेजा रोड, एडीए नैनी, अरैल चौराहा समेत कई मार्गों से गुजरता गया। इस मौके पर बारा विधायक डॉ अजय कुमार, कोरावं विधायक राजमणि कोल, मेजा की विधायक नीलम करवरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, अशोक सिंह, विभूति नारायण सिंह समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कारवां में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।