लखनऊ के रामपुर में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। रामपुर निवासी कल्याण ने 29 साल पहले हुई पिता की हत्या का बदला लिया। गोसाईगंज के महुराकला गांव के मजरा रामपुर निवासी सुदरलाल रावत 68 की रविवार की शाम बुजुर्ग सुंदरलाल रावत 68 की की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सुंदरलाल की हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार सुबह किया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वही, मृतक के पुत्र आशाराम के अनुसार हत्या गांव के ही कल्याण सिंह रावत ने की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कल्याण ने पिता की मौत का बदला लेने के मकसद से सुंदर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कल्याण के पिता की 1990 में हत्या कर दी गई थी। वही, पुलिस को बताया कि कल्याण ने पिता राम स्वरूप की हत्या सुंदर ने ही की थी तब वह एक महीने का भी नहीं था। बड़ा होने पर पिता के विषय में जानकारी करने पर मां ने हत्या की बात बताई थी। कल्याण बड़ा हुआ तो पिता का बदला लेने की सोचने लगा।
इसी सोच में उसने सुंदर से दोस्ती की और साथ में उठने बैठने लगा। रविवार को मौका पाकर उसने सुंदर पर बांंके से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद कल्याण मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल सुंदरलाल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या की वारदात के खुलासे को देर रात से ही छापामारी शुरू कर दी थी। जिसके बाद रविवार को कल्याण को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांंका बरामद कर आरोपी कल्याण को जेल भेज दिया गया