लॉकडाउन के बीच कोटा में यूपी के फंसे 7,500 छात्रों को वापिस लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन के बीच कोटा में यूपी के फंसे 7,500 छात्रों को वापिस लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाने के लिए हुए राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाने के लिए हुए राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के 7,500 छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए योगी सरकार ने 250 बसें भेजी हैं। राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग व मेडिकल की कोचिंग करने वाले उत्तर प्रदेश के करीब 7500 छात्र फंसे हैं। छात्रों के अभिभावकों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी ने वहां फंसे छात्रों को वापस लाने की कवायद शुरू की है। शुक्रवार को आगरा व झांसी से 200 से ज्यादा बसों को कोटा रवाना किया गया। शनिवार को ये बसें छात्रों को लेकर लौटेंगी। 
राजस्थान के कोटा में उत्तर प्रदेश के सात हजार से अधिक छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग तथा मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वहां के विभिन्न कोचिंग सेंटरों में ये छात्र प्रतियोगिता में कामयाबी के गुर सीख रहे हैं। लंबे लॉकडाउन के कारण कोचिंग बंद होने से ये लोग वहां फंसे हैं। इनकी मदद करने योगी आदित्यनाथ सरकार आगे आई है। सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का बेड़ा तैयार कर लिया है। इसके लिए आगरा से 100, अलीगढ़ से 72 और इटावा से 75 बसें भेजने का निर्देश दिया गया है। 

बसपा प्रमुख मायावती ने कोटा में फंसे छात्रों के लिये बसें भेजे जाने के योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत

बसों की निगरानी की जिम्मेदारी आगरा परिक्षेत्र के आरएम मनोज त्रिवेदी व सर्विस मैनेजर एसपी सिंह को दी गई है। सर्विस मैनेजर खुद अपनी देखरेख में बसों को सैनिटाइज कराने के बाद ही कोटा रवाना कर रहे हैं। सभी ड्राइवरों को मास्क व सैनिटाइजर देने के साथ खाने के इंतजाम की जिम्मेदारी भी दी गई है। छात्रों को बसों में बैठाने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद उन्हें मास्क देकर बसों में बैठाया जाएगा। किसी भी बस में 35 से ज्यादा छात्र नहीं बैठेंगे। बसों में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं। कोटा पहुंचने के बाद बसों से आने वालों छात्रों को उनके इलाकों के अनुसार भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।