UP एक्सप्रेस-वे पर धार्मिक रैली निकालना पड़ा भारी,पुलिस ने किया केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP एक्सप्रेस-वे पर धार्मिक रैली निकालना पड़ा भारी,पुलिस ने किया केस दर्ज

उत्तरप्रदेश के एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में बिना आज्ञा के रविवार को एक धार्मिक रैली निकालने के आरोप में

उत्तरप्रदेश के एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में बिना आज्ञा के रविवार को एक धार्मिक रैली निकालने के आरोप में आठ युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक्सप्रेसवे के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के छपरौली और वाजिदपुर गांव में किराए के मकान में रहने वाले आठ युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए हाथ में तिरंगा और धार्मिक झंडा लेकर मोटरसाइकिल से रैली निकाली थी। घटना के फुटेज रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं।
1679990936 r4t5
दो समुदाय के त्योहार को देखते हुए आरोपियों पर की कार्रवाई   
उन्होंने बताया कि बिना अनुमति रैली निकालना प्रतिबंधित है, इसलिए क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत धारा 144 लगा दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्रदीप, रवि, रवि कुमार, राज, प्रिंस, रोहन और सचिन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन युवकों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर हुई है। उन्होंने कहा कि नवरात्र और रमजान के समय कोई उन्माद ना फैले, इसलिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
1679990763 hjtm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।