एक बार फिर यूपी उपचुनाव में सुर्खियों में आयी पीली साड़ी वाली ये महिला, यहां करेंगी ड्यूटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर यूपी उपचुनाव में सुर्खियों में आयी पीली साड़ी वाली ये महिला, यहां करेंगी ड्यूटी

बीते कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव के वक्त इंटरनेट पर पीली साड़ी वाली महिला चुनाव अधिकारी की फोटोज

बीते कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव के वक्त इंटरनेट पर पीली साड़ी वाली महिला चुनाव अधिकारी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी इतना ही नहीं यह महिला कुछ ही समय में सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर खूब सुर्खियां बटोरती नजर आई। 
1571643912 reena
लेकिन अब एक बार फिर ऐसा हो रहा है जब यूपी विधानसभा चुनाव की यह महिला चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बार रीना द्विवेदी विधानसभा चुनाव में लखनऊ में कृष्णानगर के महानगर इंटर कॉलेज में ड्यूटी करेंगी। 
1571644004 reena1
पीली साड़ी वाली महिला एक बार फिर चर्चा में
 पोलिंग अफसर के तौर पर रीना द्विवेदी जब रमाबाई मैदान में ईवीएम किट लेने पहुंची तब वह आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। लोगों ने उनके साथ फोटो भी खीचीं। रीना द्विवेदी लोकसभी चुनाव के समय सुर्खियों में आई जब वो पीली साड़ी पहन कर चुनाव की ड्यूटी पर जाने के लिए ईवीएम किट लेने पहुंची थी। इसके बाद रीना इतना ज्यादा चर्चा में मशहूर हो गई कि लोग उन्हें पीली साड़ी वाली मैडम कहने लगे।
1571644011 reena (2)
लखनऊ में करेंगी चुनावी ड्यूटी 
रीना द्विवेदी लखनऊ में पीडब्लूडी अधिकारी के रूप में तैनात हैं। उनकी पीली साड़ी वाली तस्वीर लोकसभ चुनाव के वक्त भी खूब चर्चा में बनी रही थी। लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने भी हुए। इस दौरान यह भी कहा गया कि रीना मिस जयपुर भी रह चुकी हैं। 
जिसके बाद खुद रीना ने  इन बातों का खंडन किया और सभी को बताया कि ना वो मिस जयपुर रही और ना उन्होंने कभी इस तरह के किसी भी कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह तस्वीरें उस समय की है जब वो मतदान केंद्र जा रही थी जो मीडियाकर्मियों द्घारा ली गई थी। 
1571644025 reenaa
रीना द्विवेदी देवरिया की रहने वाली हैं । ये लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। इनकी शादी  पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से साल 2004 में हुई थी।
1571644149 ree
लेकिन किसी वजह से साल  2013 में उनके पति की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें पति की जगह नौकरी दी गई। रीना का एक 13 साल की बेटा है। रीना का कहना है वो शुरू से ही फैशन ट्रेंड को फॉलो करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।