सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है पाकिस्तान से आई सीमा अपने प्यार के लिए हर सीमा को लांघने के लिए तैयार हो चुकी है। लेकिन भारत में लगातार उन पर बढ़ रहे निगरानी और घर के बाहर तैनात लोगों के कारण उनके घर में राशन की कमी दिखाई दे रही है। जिस कारण सीमा और सचिन के परिवार वालों को भूखे पेट ही सोना पड़ रहा है। जी हां आपने सही सुना सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि घर के बाहर लगातार पुलिस के तैनात रहने की वजह से घर से कोई भी घर से बाहर नहीं जा पा रहा, और न ही न राशन खरीद पा रहा है । जिस कारण घर में राशन की अकाली पड़ गई है। पाकिस्तान से आए सीमा हैदर का परिवार अब भूख को दूर करने के लिए 1, 1 अन्न के दाने के लिए तरस रहा है। जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के परिवार का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन सभी को भूख की परेशानी के कारण दुखी देखा जा रहा है।
सीमा हैदर के घर का राशन हुआ खत्म
सचिन के पिता नेत्रपाल की माने तो उन्होंने बताया है कि उनके घर का पूरा राशन खत्म हो चुका है। क्योंकि घर के बाहर पुलिस लगातार तैनात रहती है। और परिवार को भूखे पेट मरने की नौबत भी आ चुकी है। जिस वजह से नेत्रपाल ने लोगों से गुजारिश की है क्यों नहीं घर से बाहर जाने दिया जाए ताकि घर के लोगों का राशन आ सके और उनकी तकलीफ है दूर हो सके। घर का पूरा राशन खत्म होने के कारण पूरा घर भूखे पेट ही रात को सोता है। किस कारण सीमा हैदर के परिवार वाले लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें अब रिहा कर दिया जाए और इस परेशानी से दूर कर दिया।
भारतीय नागरिकता अपनाना चाहती हैं सीमा हैदर
सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई है हैं, वो सचिन के प्यार को पूरा करने के लिए हर सरहद को लांघते हुए भारत की धरती पर आई। जिस कारण वो सरकार से अपील कर रही हैं की उन्हें भारतीय नागरिकता दे दी जाए। बता दें की जब सीमा भारत आई थी तब उन्हें सचिन के ग्रेटर नोएडा वाले घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। जिस वजह से वो चाहती है की वो भारत में ही रहे और भारत की नागरिकता लेले।