रामदास आठवले ने योगी सरकार का किया बचाव, कहा- हाथरस पर राजनीति कर रहे है राहुल और मायावती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रामदास आठवले ने योगी सरकार का किया बचाव, कहा- हाथरस पर राजनीति कर रहे है राहुल और मायावती

हाथरस में कथित सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले को लेकर सरगर्म सियासत के बीच शनिवार को लखनऊ पहुंचे रिपब्लिकन

हाथरस में कथित सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले को लेकर सरगर्म सियासत के बीच शनिवार को लखनऊ पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के अध्‍यक्ष और केंद्रीय सामाजिक व अधिकारिता राज्‍यमंत्री रामदास आठवले ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार का बचाव किया।
इसके साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि हाथरस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती राजनीति कर रहे हैं। आरोपियों को एक वर्ष में फांसी दिये जाने पर जोर देते हुए उन्‍होंने कहा कि कल वह भी हाथरस जाने वाले थे लेकिन प्रशासन की तरफ से बताया गया कि अभी मिलने नही दिया जा रहा है।
लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि हाथरस की घटना मानवता पर एक धब्‍बा है। उन्‍होंने कहा कि मायावती को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से इस्‍तीाफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है। अनुसूचित जाति के उत्‍पीड़न पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
इस वर्ग पर सबकी सरकार में अत्‍याचार हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाथरस आ रहे हैं लेकिन वह राजस्‍थान नहीं गए। अगर उन्‍हें पुलिस ने रोका था तो रुकना चाहिए। उन्‍होंने सलाह दी कि अनुसूचित वर्ग पर अत्‍याचार खत्‍म करने के लिए उच्‍च वर्ग को दलितों को अपनाना चाहिए।
आठवले ने कहा कि हाथरस की घटना पर मुख्‍यमंत्री ने सही निर्णय लिया है। पीडि़ता के अंतिम संस्‍कार को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्‍होंने कहा कि यह चूक हुई है।
उन्‍होंने कहा कि वह मुख्‍यमंत्री से बात करेंगे। हाथरस के डीएम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। विपक्ष को सरकार को दोषी ठकराने की बजाय बेहतर सुझाव देने चाहिए। केंद्रीय मंत्री यहां मुख्‍यमंत्री और राज्‍यपाल से भी मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।