Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्‍या में खास तरह की होगी स्‍मार्ट सिक्‍योरिटी
Girl in a jacket

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्‍या में खास तरह की होगी स्‍मार्ट सिक्‍योरिटी

Ram Mandir

22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। अब कार्यक्रम में ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मियों को स्मार्ट आई कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड को प्रत्येक सुरक्षाकर्मी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिसमें ‘सिक्योर्ड डायनमिक क्यूआर कोड’ का प्रयोग किया गया है। इस कोड को स्कैन करने पर प्रत्येक सुरक्षाकर्मी को उसके ड्यूटी के बिंदु के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्‍या में होगी स्‍मार्ट सिक्‍योरिटी
  • सुरक्षा कर्मियों को दिया जाएगा खास आई कार्ड
  • कोड स्कैन करने पर प्रत्येक सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी के बिंदु के बारे जानकारी मिलेगी

एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में 570 सुरक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया

आपको बता दें मंगलवार को यूपी-112 के मुख्यालय में आयोजित तीसरे प्रशिक्षण सत्र में इसकी जानकारी दी गई। इस एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में 570 सुरक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया। इसमें सादे वस्त्रों में की जाने वाली सुरक्षा ड्यूटी के विषय में अवगत कराया गया तथा वीआईपी की निकटस्थ सुरक्षा में आने वाली चुनौतियों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वीआईपी सुरक्षा के सिद्धांतों तथा निकटस्थ सुरक्षा के प्रति सजगता के संबंध में सुरक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

29

हेड कांस्टेबल समेत कुल 300 प्रशिक्षणाथियों को शामिल किया गया

डीजीपी विजय कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा के बारे में मार्गदर्शन दिया। एसएसपी अयोध्या राजकरण नैय्यर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों को 22 जनवरी की ड्यूटी के संबंध में ‘ब्रीफ’ किया। विशेष आमंत्रित प्रशिक्षक के रूप में एनएसजी के अधिकारियों ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षण में 45 टीमों में 45 डीएसपी, 225 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर तथा 60 अन्य टीमों में 60 सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल समेत कुल 300 प्रशिक्षणाथियों को शामिल किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे चरण में इन सभी सुरक्षा कर्मियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एडीजी रघुबीर लाल ने संबोधित किया था।

30

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।