राजनाथ सिंह ने कहा- 'देश की सामरिक शक्ति की रीढ़ बनेगा यूपी डिफेंस कॉरिडोर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनाथ सिंह ने कहा- ‘देश की सामरिक शक्ति की रीढ़ बनेगा यूपी डिफेंस कॉरिडोर’

रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर एक बड़ी परियोजना है जो भारत को रक्षा

रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर एक बड़ी परियोजना है जो भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। यह हमारे देश की सामरिक शक्ति की मजबूत रीढ़ होगी। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस 23) के दौरान‘एडवांटेज उत्तर प्रदेश : डिफेंस कॉरिडोर’विषय पर आधारित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी रक्षा व्यवस्था का पूरी तरह भारतीयकरण तभी संभव है जब हम इक्यूपमेंट,पैट्रिक और मैन्युफैक्चरिंग में भी स्वदेशी तकनीक और सामान का प्रयोग करें।
इस देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है
उन्होने कहा कि यूपी में किसी भी ऊंचाई तक जाने का पूरा सामर्थ्य है। मैं इस प्रदेश की क्षमताओं से भली भांति परिचित हूं। जो उत्तर प्रदेश कभी देश की अर्थव्यवस्था को बट्टा लगाता था, आज वही इस देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है।आने वाले समय में यूपी का डिफेंस कॉरिडोर देश की सामरिक शक्ति का बैकबोन साबित होगा। आज यूपी में लॉ एंड ऑर्डर पर विशेष और उल्लेखनीय उपलब्धि मिली है। इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टीविटी पर बहुत तेज गति से काम हुआ है। पहले यहां की व्यवस्था कैसी थी हम सब जानते हैं। योगी सरकार ने आज यूपी को निवेश के लिए पूरी तरह से अनुकूल बना दिया है।
ऊंचाई प्रदान करने वाला रनवे साबित होगा
रक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी डिफेंस के क्षेत्र में भारत सरकार के विजन को धरातल पर उतारने का कार्य करेगा। यह डिफेंस कॉरिडोर भारत के रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने वाला और ऊंचाई प्रदान करने वाला रनवे साबित होगा। वर्तमान सदी भारत की सदी होगी और भारत में भी ये सदी उत्तर प्रदेश की होगी। यूपी 2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने जा रहा है। उन्होने कहा कि किसी समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए सुरक्षा सबसे जरूरी चीज है। कला, संस्कृति, ज्ञान के मामले वही समाज आगे होते हैं जो सुरक्षित होते हैं। वह दिन दूर नहीं जब सुरक्षा के क्षेत्र में भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर होगा।
 रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने विचार व्यक्त किए। सत्र में यूपीईडा के सीईओ अरविंद कुमार, पीटीसी इंडस्ट्रीज लि के एमडी सचिन अग्रवाल, रिटायर्ड एयर मार्शल डी सी कुमारिया, जेंसर ऐरोस्पेस के एमडी अरुणाकर मिश्र, आईआईटी टेक्नोपार्क के सीईओ जीएम कामथ, सिडनी यूनिवर्सिटी के सलवास्टोर बाबोन, रिटायर्ड कर्नल के वी कुबेर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।