4.3 ट्रिलियन डॉलर की होती हमारी अर्थव्यवस्था, अगर..........., UP में बोले राजनाथ सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

4.3 ट्रिलियन डॉलर की होती हमारी अर्थव्यवस्था, अगर……….., UP में बोले राजनाथ सिंह

लखनऊ में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध नहीं होता तो हमारी अर्थव्यवस्था का आकार 4.3 ट्रिलियन डॉलर होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अब अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगा।
लखनऊ में लखनऊ इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम “नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह” को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, यदि कोरोना और यूक्रेन-रूस युद्ध नहीं होता तो हमारी अर्थव्यवस्था का आकार 4.3 ट्रिलियन डॉलर होता। भारत की तरह ही अमेरिका और चीन में भी महंगाई का संकट है। कोरोना से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। यह बताने की आवश्यकता नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमारे कोरोना प्रबंधन की प्रशंसा की है। देश से निर्यात लगातार बढ़ रहा है।
स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगा भारत 
रक्षामंत्री ने कहा कि भारत परिणामों की चिंता नहीं करेगा, स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगा, ये है आज का भारत। हम अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था को दुनिया के दूसरे देशों पर आश्रित नहीं रखना चाहते। कहा कि हमने अपनी ताकत का संदेश पूरे विश्व को दिया है। अब हमने सूची जारी की है, अब हथियार भारत में बनेंगे। ऐसे 309 आइटम घोषित किए हैं, जो बाहर से नहीं मंगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था को दुनिया के दूसरे देशों पर आश्रित नहीं रखना चाहते। हमने सूची जारी की है, अब हथियार भारत में बनेंगे। ऐसे 309 आइटम घोषित किए हैं, जो बाहर से नहीं मंगाए जाएंगे। 
राजनाथ सिंह ने कहा, चाहे कोई संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हो, राज्य हो या देश, कोई दावा नहीं कर सकता कि वहां का समग्र विकास हुआ है। हमने पहले दिन से बस ईमानदारी से प्रयास किया है। रिंग रोड का काम अब तक पूरा हो जाना चाहिए था। जितना उस काम की प्रगति होनी चाहिए थी, वह नहीं हुआ है। 104 किमी की रिंग रोड हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह बन जाने के बाद भारत के किसी कोने से कोई लखनऊ आना चाहता है तो वह सीधे इस रिंग रोड से अपने मोहल्ले, अपने घर पहुंचेगा। शहर में छह फ्लाईओवर बन गए हैं। लखनऊ के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पांच फ्लाईओवर और स्वीकृत हो गए हैं। जल्द निर्माण शुरू होंगे।
विश्व में जनधन योजना को सराहा गया
रक्षामंत्री ने आगे कहा कि जनधन योजना को भी विश्व में सराहा गया। यह करिश्मा है कि गांव के कोने कोने तक के व्यक्ति को फार्मूल बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है। आज हम कोई सुविधा पहुंचाना चाहते हैं तो सीधे खाते में पहुंचता है। लीकेज की संभावना खत्म हुई है। कहा कि केवल संस्कारित करके नहीं, व्यवस्था में परिवर्तन लाकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा सकते हैं। अब सब डिजिटल हुआ है, जिससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है।
राजनाथ सिंह ने कहा, वैश्विक और घरेलू स्तर पर नए निवेश हो रहे हैं जिनसे उम्मीद है कि सप्लाई चैन पर बने दबाव में कमी आएगी। PM ने कुछ समय पहले PM गति-शक्ति मास्टर प्लान को शुरू किया है जो लगभग 100 लाख करोड़ रुपये का है। सप्लाई चैन के लिए ये हमारा दीर्घकालिक योजना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।