2024 में लोकसभा चुनाव होने है इसलिए अभी से विपक्ष और बीजेपी गठबंधन करने की तैयारी कर चुके है। बीते दिनों गठबंधन को लेकर पटना में भी महाबैठक हुई थी।
इसलिए विपक्ष की तरह अब एनडीए ने भी खुद को मजबूत करने का फैसला किया है बीजेपी ने ओपी राजभर से गठबंधन की शुरुआत कर दी है। बता दें ओपी राजभर और अमित शाह की मुलाकात के बाद एनडीए में राजभर की वापसी हो गई है।
अमित शाह ने राजभर को लेकर किया ट्वीट
मुलाकात के बाद अमित शाह ने ओपी राजभर के साथ फोटो ट्वीट कर लिखा कि राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजभर का एनडीए परिवार में स्वागत है। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है, राजभर से दिल्ली में मुलाकात हुई। ओपी राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का जो फैसला लिया मैं उनका इस परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से यूपी में गठबंधन को मजबूती मिलेगी। शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की ओर से गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए की जा रही कोशिशों को बल मिलेगा।
गठबंधन को लेकर राजभर ने क्या कहा
एनडीए में शामिल होने के बाद ओपी राजभर ने कहा कि मैंने 14 जुलाई को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी। बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत हुई। हमने 2024 का चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है। अब मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं सोहेलदेव समाज पार्टी, बीजेपी और दूसरे सहयोगी दल मिल गए हैं। इसलिए अब उत्तर प्रदेश में कोई लड़ाई नहीं बची है।