गुड्डू पंडित के बयान पर राज बब्बर का पलटवार, कहा-माता-पिता की नसीहत उन तक नहीं पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुड्डू पंडित के बयान पर राज बब्बर का पलटवार, कहा-माता-पिता की नसीहत उन तक नहीं पहुंची

वीडियो में गुड्डू पंडित कह रहे है, सुन लो राज बब्बर के कुत्तों, तुमको और तुम्हारे नेता नचनिया

गुड्डू पंडित के बयान को लेकर राज बब्बर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, उनके माता-पिता ने उनको नसीहत दी होगी, वो उन तक नहीं पहुंची तो राज बब्बर की क्या औकात की उनको कहे। चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद नेताओं की विवादित बयानबाज़ी रुकने का नाम नहीं ले रही। कई नेता अली-बजरंगबली और व्यक्तिगत टिप्पड़ियां कर रहे है।

 महागठबंधन के BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित का का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गुड्डू पंडित कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को जूतों से मारने की कसमें खा रहे हैं और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे है।

Guddu Pandit

वीडियो में गुड्डू पंडित कह रहे है, सुन लो राज बब्बर के कुत्तों, तुमको और तुम्हारे नेता नचनिया को दौड़ा दौड़ा के जूतों से मारूंगा जो समाज में झूट फैलाया। जहां मिलेगा, गंगा मां की सौगंध तुझे और तेरे दलालों को जूतों से मारूंगा। गुड्डू पंडित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी से महागठबंधन कैंडिडेट हैं और उन्हें बहुजन समाज पार्टी ने टिकट दिया है।

माया-योगी के बाद अब आजम और मेनका नहीं कर सकेंगे प्रचार, EC ने लगाई रोक

गौरतलब है की चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयानबाज़ी को लेकर चुनाव आयोग अब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान पर 72 घंटे और बसपा प्रमुख मायावती, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार को लेकर रोक लगा दी है। बावजूद उसके नेताओं पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।