उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, 15 लोगों की गई जान, 133 इमारतें ठही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, 15 लोगों की गई जान, 133 इमारतें ठही

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो दिनों में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी बारिश होने

मानसून के आने पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है . आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 9 से 12 जुलाई के बीच हुई बारिश से लगभग 133 इमारतें ढह गईं है. यही नहीं बीते तीन दिनों में यूपी के 14 जिलों में करीब 15 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही लगभग 23 जानवरों की भी इसमें जान चली गई. 
इन जिलों में आई आफत 
मानसून की दस्तक के बाद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, सोनभद्रा, अंबेडकर नगर, खीरी ,अंबेडकर नगर,सुल्तानपुर ,बाराबंकी, कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव और फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश और तूफान आने की आशंका है.  विभाग ने बताया कि आने वाले दो दिनों में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी बारिश होने की आशंका है.वहीं, आने वाले पांच दिनों तक लखनऊ में भारी भी बारिश और तूफान आने का अनुमान जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।