यूपी में बारिश की चेतावनी, 16 जिलों में ऑरेंज और 24 में येलो अलर्ट जारी… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी में बारिश की चेतावनी, 16 जिलों में ऑरेंज और 24 में येलो अलर्ट जारी…

ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद सर्दी और सितम ढाएगी जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पद सकता है।  भीषण ठण्ड ने पहले ही लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है लेकिन अब एक बारिश आने की सम्भावना से सभी डरे हुए हैं। 
दो दिन बाद सर्दी और ढाएगी सितम 
उत्तर प्रदेश में  कोल्ड वेव  के साथ ही ठंड का कहर अब भी जारी है।  ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद सर्दी और सितम ढाएगी।  वहीं मौसम विभाग ने 11 से 13 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा के साथ पश्चिमी यूपी में भी हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।  इससे दिन व रात के तापमान में गिरावट के साथ ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। बीते 24 घंटे के दौरान इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
येलो अलर्ट किया गया  जारी
इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अमरोहा, संभल, बदायूं समेत आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।  यहां विभाग ने कोल्ड डे की संभावना जताई है।  इसके अलावा विभाग ने प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, और संभल समेत कई  इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। वहीं देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 
कोहरे के कारण हादसे अधिक होने की आशंका
वहीं मंगलवार को आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कोहरे की परत छाई रहने की संभावना जताई थी। आईएमडी ने कहा कि कोहरे के कारण हादसे अधिक होने की आशंका रहती है इसलिए लोगों से धीरे गाड़ी चलाने और ‘फॉग लाइट’ का इस्तेमाल करने को कहा गया है। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों से संबंधित अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को कोहरे के कारण श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। देखना होगा की यूपी में मौसम का हाल कबतक सुधर पाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।