मौनी अमावस्या पर रेलवे की खास तैयारी, हर चार मिनट में मिलेगी स्पेशन ट्रेनें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौनी अमावस्या पर रेलवे की खास तैयारी, हर चार मिनट में मिलेगी स्पेशन ट्रेनें

महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ लोगों ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ लोगों ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई है। कहा जा रहा है कि मौनी अमावस्या के दिन एक दिन में करोड़ों लोग स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। प्रयागराज रेल मंडल ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे मौनी अमावस्या के दिन 150 से अधिक ट्रेनें चलाएगा।

kumbh 2

8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने समाचार एजेंसी को बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रशासन का अनुमान है कि 8-10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से स्वाभाविक रूप से रेलवे प्रशासन सतर्क है और तत्परता से पूरी तरह से तैयारियों में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन विशेष ट्रेनों की अधिकतम संख्या संचालित की गई थी। इस बार हम कई नियमित ट्रेनों के साथ-साथ 150 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित करेंगे। औसतन हर साढ़े चार मिनट में जंक्शन से एक ट्रेन रवाना होगी।

kumbh

रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों का किया संचालन

उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों जोन में नौ स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। इन स्टेशनों पर पूरी व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरों के साथ आरपीएफ के जवानों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने टिकटिंग की अच्छी व्यवस्था की है। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज जाने के लिए रेलवे कई विशेष ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है जिससे यात्रियों को प्रयागराज आने के दौरान काफी सुविधा मिल रही है। रेलवे काउंटरों पर टिकटिंग की व्यवस्था बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल की सुविधा बढ़ाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।