राहुल जनभावनाओं को समझ लेने के बाद अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करते : संजय सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल जनभावनाओं को समझ लेने के बाद अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करते : संजय सिंह

संजय सिंह कहा कि किसी भी जिम्मेदार राजनेता को देशहित से जुड़े मुद्दे पर पूरी संवेदनशीलता को ध्यान

अमेठी : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता की भावनाओं को समझने के बाद अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाये जाने का विरोध करना चाहिए था। भाजपा में हाल ही में शामिल होने के बाद पहली बार अमेठी पहुंचे सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाये जाने का विरोध किये जाने के सवाल पर कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। उन्होंने कहा कि राहुल को पहले देश की भावना को समझ लेना चाहिए था, तब कोई बयान देना था। 
उन्होंने कहा कि किसी भी जिम्मेदार राजनेता को देशहित से जुड़े मुद्दे पर पूरी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए बयान देना चाहिये। अर्से तक अमेठी में कांग्रेस के अहम नेता रहने के बाद भाजपा में शामिल होने की वजह के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के फैसले में देश की जनता के साथ—साथ अमेठी की जनता ने भी फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जनता से पूछकर ही कोई फैसला लेता हूं। जनता के आदेश का सम्मान करते हुए मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।’’ 
उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलने सम्बन्धी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आरोप के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है प्रियंका गांधी का बयान अब कोई मायने नहीं रखता। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री अमिता सिंह ने भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो देशहित से जुड़ी होती हैं और विपक्ष में उन्हें सुनने की क्षमता होनी चाहिये और नेता चाहे कोई भी हो, उसे विरोध करने से पहले सोचना चाहिए कि देश की भावना क्या है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।