सावरकर जैसा देशभक्त बनने के लिए राहुल को कई जन्म लेने पड़गे : दिनेश शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सावरकर जैसा देशभक्त बनने के लिए राहुल को कई जन्म लेने पड़गे : दिनेश शर्मा

मेडल पानेवालों में लड़कियों की संख्या अधिक थी जो कि एक सुखद संयोग है। समाज तभी विकास की

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को वीर सावरकर जैसा देशभक्त बनने के लिए कई जन्म लेने पड़गे। श्री शर्मा ने रविवार को यहां वीर सावरकर के बारे में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर संवाददाताओं से कहा कि श्री सावरकर जैसे विराट व्यक्तित्व के लिए उन्हें देश के लिए समर्पित होना पड़गा। राहुल देश के लिए कभी समर्पित नही हो सकते,क्योंकि वह हर विषय पर पाकिस्तान की भाषा बालते है। उन्होंने कहा कि श्री सावरकर ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया और उस तरफ बढ़ने से ये लोग बहुत दूर है।
राहुल के रेप संबंधी बयान और उस पर माफी नहीं मांगने पर उन्होंने कहा पूरा देश कह रहा है कि कांग्रेस नेता ने इस तरह का बयान देकर भारत को कलंकिंत करने का काम किया है, उनको अपने बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए। यदि माफी नहीं मांगते हैं तो इसका मतलब यह है कि वे महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं।
ई-एजूकेशन नेटवर्क बनाने पर जोर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है। जो पठन पाठन की प्रक्रिया है उसमें समानता होनी चाहिए तथा कुछ चीजें कॉमन होनी चाहिए,बाकी में स्वतंत्रता होनी चाहिए। इसीलिए निजी विश्वविद्यालयों के कुछ मामलों में स्वतंत्रता दी है, जिसके कारण नये नये पाठयक्रम शुरू हो रहे हैं और नई-नई विधाओं को उजागर किया जा रहा है।
राज्य में गोवश की हो रही दुर्दशा पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोवंश की दुर्दशा नहीं हो रही है तथा यह पहली सरकार है जो गोवंश के सरक्षण पर ध्यान दे रही है। यदि कहीं घटना घटी है तो वह उदाहरण नहीं बन सकती। आजाद भारत के इतिहास में योगी की पहली सरकार है जो कान्हा गोशाला के माध्यम से गोशाला निर्माण, उनके चारे की व्यवस्था,उनके मूत्र या गोबर से बनने वाले उपकरणों आदि को प्रोत्साहन देने का काम कर रही है। यदि कहीं पर कोई घटना घटी हैं तो वह दु:खद है,ऐसा नहीं होना चाहिए।
प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं पर होने वाले अपराध पर उन्होंने कहा कि यहां कानून व्यवस्था ठीक हैं, जो भी अपराधी होगा बख्शा नहीं जाएगा। सरकार पूरी तरह से सजग है। एक या दो दु:खद घटनाएं हुई हैं उनमें अपराधियों के खिलाफ कड़ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था में दूसरी सरकारें कहीं नहीं टिकती हैं क्योंकि वे अपराध,भ्रष्टाचार में लिप्त थीं जबकि योगी सरकार पूरी पारदर्शिता बरत रही है।
उत्तर प्रदेश-दिनेश राहुल दो अंतिम मथुरा इसके पहले जीएलए विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस समय माध्यमिक परीक्षा परिषद की परीक्षा की तैयारी का काम चल रहा है। परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण अंतिम चरण में है तथा नकल विहीन परीक्षा की तैयारी हो रही है। परीक्षाए इस बार 13-14 दिन में समाप्त होंगी तथा विद्यार्थियों को इण्टर में एक विषय में पूरक परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है।अभी तक यह सुविधा हाई स्कूल स्तर पर दी गई है। 17 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही है और प्रयास है कि अप्रैल में परीक्षाफल घोषित किया जा सके।
दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि यहां का गजब का अनुशासन एक सुखद आश्चर्य है, क्योंकि सामान्यतया दीक्षांत भाषण समाप्त होने के 15 मिनट पहले से ही लेग जाने लगते हैं,पर यहां सभी लोग पूर्ण अनुशासन में बैठे हुए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि उन्होंने यहां जो कुछ सीखा है उसे समाज को समर्पित करें क्योंकि शिक्षा समाज एवं परिवार के प्रति दायित्व का बोध कराती है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से अपनी क्षमता को राष्ट्र को समर्पित करने वे लगाएं।
श्री शर्मा ने कहा कि आज के दीक्षांत समारोह में मेडल पानेवालों में लड़कियों की संख्या अधिक थी जो कि एक सुखद संयोग है। समाज तभी विकास की ओर अग्रसर होता है जब बराबर का दौर शुरू होता है।
इस अवसर पर शिक्षा के चार प्रमुख अवयवों शिक्षक, विद्यार्थी,गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं नकल विहीन परीक्षा व्यवस्था पर उन्होंने प्रकाश डाला और कहा कि योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद इन चारों पर काम किया है।जहां शिक्षक के वेतन से लेकर उसके बकाये का भुगतान आदि पर ध्यान दिया गया ताकि वह शेध कार्य कर सके और विद्यार्थियों को अति उत्तम शिक्षा दे सके वहीं नकल विहीन परीक्षा कराने पर जोर दिया गया। पढ़ने के बाद लड़कियों के जहां विवाह की चिंता माता पिता को होती है वहीं लड़कों की नौकरी की चिंता होती है इस दृष्टि जिस प्रकार का बेहतर प्लेसमेन्ट यहां पर हो रहा है उससे कहा जा सकता है कि यहां अध्ययन करनेवाले विद्यार्थियों का भविष्य उज्वल है।
उन्होंने जीएलए की ई लाइब्रेरी, नये पाठ्यक्रमों की व्यवस्था करने आदि की सराहना करते हुए उम्मीद जताई यह विश्वविद्यालय देश के चुने हुए विश्वविद्यालयों में अपनी पहचान बनाएगा।उन्होंने यह भी अपेक्षा की कि निजी विश्व विद्यालय शिक्षा, खेलकूद, महिला शिक्षा जैसी किसी एक विशेषता पर ध्यान केन्द्रित कर शिक्षा देंगे जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि यह विश्वविद्यालय उनकी आशा के अनुरूप आगे बढ़गा। समारोह में महानिदेशक साफ्टवेयर टेक्नालोजी पार्क्स ऑफ इन्डिया नई दिल्ली डा। ओमकार राय, एवं निदेशक ज्वाइन्ट एडवांस टेक्नालाजी सेन्टर नई दिल्ली मो0 हफिजुर रहमान को मानद उपाधि से जहां सम्मानित किया गया वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करनेवाले विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।