रायबरेली : राहुल गाँधी ने अभी तक नहीं मांगी माफ़ी : अमित शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रायबरेली : राहुल गाँधी ने अभी तक नहीं मांगी माफ़ी : अमित शाह

NULL

रायबरेली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यहां कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भगवा आतंकवाद के मसले पर चार दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक मांफी नहीं मांगी है। उन्होंने कहा कि सत्य को कोई छिपा नहीं सकता है। आप भी नहीं राहुल बाबा।

अमित शाह ने कहा कि रायबरेली को आदर्श संसदीय सीट बनाया जाएगा। शाह ने यह भी कहा कि भाजपा रायबरेली को परिवारवाद से मुक्ति दिलायेगी।जनपद के राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित भाजपा की रैली को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं रायबरेली की भूमि से राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि पी चिदंबरम जैसे नेताओं ने इसमें भगवा आतंकवाद का हाथ कहा था।

इस पर आपको देश से माफी मांगनी चाहिए। वोट बैंक के खातिर हिन्दुओं को बदनाम किया गया। अभी चार दिन हो गए लेकिन मांफी नहीं मांगी। जहां आप जाओगे जनता आप से पूछेगी। सत्य को कोई छिपा नहीं सकता है। आप भी नहीं राहुल बाबा। अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार रायबरेली को एक मॉडर्न जिला बनाएगी।

2019 में इससे भी ज्यादा बहुमत से नरेंद्र मोदी पीएम बनने जा रहे हैं। देश की 20 सरकारें चल रही है। 15 मई को एक और राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। चार साल बाद योगी यूपी को देश का सबसे खुशहाल राज्य बनाकर जनता के पास जाएंगे।

योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि उ.प्र. में योगी की सरकार बनने के बाद गुंडे यूपी से पलायन कर रहे हैं। पहले यूपी के किसानों के उत्पादों की खरीद नहीं होती थी। लेकिन जबसे भाजपा सरकार बनी है, केन्द्र सरकार की मदद से किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत मिल रही है।

सड़कों को गड्डामुक्त किया गया। किसानों के कर्ज को माफ किया। डिफेंस कोरिडोर बनाकर रोजगार के अनेक अवसर प्रदान किए गए। 14 करोड़ माताओं को गैस कनेक्शन, सात करोड़ परिवारों को शौचालय दिया गया। शाह ने कहा कि देश का किसान फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने से परेशान रहता था लेकिन मोदी सरकार ने लागत मूल्य का डेढ़ गुणा कीमत देने का प्रावधान किया।

बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली से पहले उस समय हड़कंप मच गया जब सभा के एक हिस्से में आग की लपटे देखी गई। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। आग के कारण रैली को शुरू करने में थोड़ी देरी हुई।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।