यूपी पुलिस पर उठ रहे सवाल, DIG के सामने पिस्टल में गोली नहीं डाल पाया ASI - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी पुलिस पर उठ रहे सवाल, DIG के सामने पिस्टल में गोली नहीं डाल पाया ASI

यूपी पुलिस जिसके बल पर सीएम योगी अपराधियों को चेतावनी देकर डराते हैं जिस पुलिस को जनता की

यूपी पुलिस जिसके बल पर सीएम योगी अपराधियों को चेतावनी देकर डराते हैं जिस पुलिस को जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। उसी यूपी पुलिस पर इन दिनों सवाल उठ रहै हैं। 
वो इसलिए क्योंकि बस्ती मंडल के संत कबीर नगर में डीआईजी आरके भारद्वाजथानों का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने  पुलिसकर्मियों को पिस्टल, टीयर गन जैसे हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा। इसके बाद डीआईजी ने  देखा कि एसआई अपनी पिस्टल में गोली तक नहीं डाल पाया। और वो पिस्टल को भी नहीं खोल पाया। पूरे मामले को देख यूपी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। 
डीआईजी के सामने नहीं चला पाए पिस्टल
 डीआईजी ने जब गन चलाने को कहा था वो गन नहां चला पाए जिसे देख डीआईजी  हैरान रह गए। बार-बार कोशिश करने के बावजूद आईजी के सामने वो पिस्टल नहीं खोल पाया। SI को यह नहीं पता था कि राइफल में गोली कहां से डाली जाती है। SI ने DIG के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने की कोशिश की। इसे देखकर DIG खुद दंग रह गए। SI के पास खड़े दूसरे पुलिस वाले भी हैरान रह गए। उन्होंने संत कबीर नगर पुलिस को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि सभी को नियमित प्रैक्टिस कराए जाएं। 
खामियों को करेंगे दूर – DIG 
इस मामले को लेकर  डीआईजी ने कहा कि जो भी खामियां मिली हैं। वो खामियां कहीं न कहीं ट्रेनिंग या रिहर्सल न होने का नतीजा है। हम लोग ये प्रैक्टिस उन परिस्थिति के लिए करते हैं। जो भविष्य में कभी भी हो सकती हैं। जो कमी आई है। उसे प्रॉपर ट्रेनिंग से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को कड़ा प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही कहा कि सभी को इमरजेंसी स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। सभी जवान लगातार प्रैक्टिस करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।