Lakhimpur Kheri Case : आज मिलेगी पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि, फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lakhimpur Kheri Case : आज मिलेगी पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि, फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा

निघासन क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों की दुष्कर्म के बाद गला घोटकर हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीते दिनों हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन तेजी से एक्शन ले रहा है। निघासन क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों की दुष्कर्म के बाद गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग हो रही है, जिसके बाद  इस मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने का आश्वासन दिया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि वह पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करेगा। वहीं आज मुआवजे की पहली किस्त भी दी जाएगी। 
आज मिलेगी 16 लाख की आर्थिक किस्त
जानकारी के अनुसार जिन लड़कियों की हत्या हुई थी उनकी मां को आठ-आठ लाख यानी कुल 16 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पहली किस्त शुक्रवार यानी कि आज पीड़ित परिवार के बैंक खाते में भेजी जाएगी। एसडीएम राजेश कुमार ने अधिक बताया कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत अनुमन्य धनराशि मुकदमे की विवेचना की समाप्ति पर तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। पीड़ित परिवार को आवास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रक्रिया ब्लॉक के माध्यम से पूरी कराई जाएगी। नौकरी और अनुमन्य अन्य आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवेदन प्राप्त कर उचित माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
1663319108 asa
सपा भी हुई भाजपा पर हमलावर 
वहीं लखीमपुर कांड पर सपा ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।  सपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बेटियों की मां के साथ मारपीट का आरोप की । महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।  जूही सिंह ने कहा कि पीड़ित मा ने उन्हें बताया कि वह पुलिस थाने में गईं तो वहां पर महिला पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें प्रताड़ित भी किया। उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 
आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार के बाद हत्या के 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सभी आरोपियों को लखीमपुर खीरी ज़िला जेल में रखा गया है। वहीं गुरुवार शाम को ही मृतक बहनों का अंतिम संस्‍कार भी किया गया। इन छह आरोपियों के बारे में पुलिस ने बताया कि इस कांड में छोटू पुत्र चेतराम गौतम को गिरफ्तार किया गया है। यह तमोली पुरबा का रहने वाला है। यह पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहता था। उसके अलावा पांच अन्य लड़कों को गिरफ्तारी की गई है। यह लालपुर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।